Parenting Tips – बच्चों को लेकर अक्सर अपने बड़ों से आपने ये कहते ही सुना होगा कि जिद्द बच्चे नहीं करेंगे तो फिर कौन करेगा। अब बड़े तो ये कहकर निकल जाते हैं, लेकिन बच्चों का जिद्दी होना उसके हैंडल करना कितना मुश्किल होता है, ये तो पेरेंट्स ही जानते हैं। अगर आपका भी बच्चा हर छोटी चीज के लिए जिद्द करता है, तो क्या आपने कभी गौर किया है कि आखिर बच्चा इतना जिद्दी क्यों हो रहा है। वहीं कई बार तो बच्चों की जिद्द इतनी बढ़ जाती है कि दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको वो टिप्स बताने वाले हैं, जिसे माता- पिता का जरूर करना चाहिए, ताकि उनके बच्चे भी जिद्दी ना बनें।
Must Read
- मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए मुगल बादशाह खाते थे ये चीज, फिर बनाते थे एक साथ कई राजकुमारियों के साथ संबंध
- Sleeping Tips : अगर रात मे नहीं आ रही नींद तो कर रहे हैं आप ये गलतियां
Parenting Tips | बच्चों को बात- बात पर टोकना करें बंद
बहुत सारे पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो बात- बात पर बच्चों को टोकते रहते हैं। बच्चा जो कुछ भी करता है उसके लिए हमेशा ये कहना कि ये मत करो, ऐसा मत करो, तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए वगैरह- वगैरह भी आपके बच्चों को जिद्दी बना सकता है। क्योंकि हर बार ऐसा करने से बच्चों के मन में आपके बात की वैल्यू कम हो जाती है और फिर आपको ये लगने लगता है कि आपका बच्चा तो आपकी बात सुनता ही नहीं है और वो जिद्दी बनता जा रहा है।
बच्चे को समझने की कोशिश करें
अक्सर देखा गया है कि पेरेंट्स अपनी बात तो बच्चों से कह देते हैं, लेकिन कभी वो बच्चों की बात सुनने में इंटरेस्टेड नहीं होते। जबकि ऐसा करना गलत है और आपकी ये आदत आपके बच्चे को आपसे दूर तो ले ही जाती है साथ ही में बच्चे को जिद्दी भी बनाती है। बच्चों के मन की बात को समझने की कोशिश करें। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे पेरेट्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए जिद्द करने लगते हैं। ऐसी सिचुएशन को समझने की कोशिश करें और उस वक्त बच्चे से प्यार से पेश आएं।
अनुशासन जरूरी है
अनुशासन जिंदगी जीने के लिए बहुत ही जरूरी होता है और अनुशासन में रहने की आदत बचपन से ही डालनी पड़ती है। इसलिए आपको कुछ चीजों के लिए नियम बनाने की जरूरत भी है क्योंकि जिद्दी बच्चों को समझाने और उनको डील करने के लिए ऐसा करना जरूरी है। उस वक्त बच्चों को समझाएं कि नियम तोड़ने या फिर जिद्द करने पर उन्हें क्या नुकसान हो सकता है।