UPI Transaction Limit: डिजिटलाइजेशन का ऐसा दौर चला है कि आजकल तो लोग कैब बुकिंग से लेकर गोलगप्पे वाले को भी पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं। ज्यादातर लोग GPay, Amazon Pay, PayTm और Phone Pe जैसे ऐप्स के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। वहीं इन ऐप्स की वजह से तो अब लोगों की जेब में कैश की भी कमी होने लगी है। अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर ये खबर बस आपके लिए ही है।
क्या है Phone Pe Transaction Limit
दरअसल, Phone Pe Transaction Limit तय की गई है। जिसके तहत एक यूजर्स एक बार में सिर्फ 1 लाख रुपए ही ट्रांजेक्शन कर सकता है। वहीं हर दिन एक यूजर सिर्फ 20 ट्रांजेक्शन ही कर सकता है। यानी कि इन ट्रांजेक्शन की वैल्यू एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। दरअसल, नियमों में ये बदलाव सिक्योरिटी उपायों में परिवर्तन के तौर पर किया गया है। यहां फोनपे ट्रांजेक्शन को लेकर जो बदलाव किए गए हैं, उसमें फोनपे की एक्टिविटी, कोई संदेहात्मक पेमेंट, यूजर्स हिस्ट्री भी शामिल की गई है। जिसका मतलब ये हुआ कि, अगर आपके ऑनलाइन पेमेंट खाते से बैंक को किसी भी तरह का संदेह होता है तो आपकी फोनपे की पेमेंट रुक भी सकती है या उसपर बैन लगाया जा सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने और भी कई नीतियों में बदलाव किए हैं, जिसकी जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी। वैसे आपको बता दें कि डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने बिना किसी रुकावट और सुविधाजनक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI ट्रांजेक्शन के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की है। क्योंकिं PhonePe के साथ, यूजर आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिलों का पेमेंट कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
कहाँ और लागू होंगे ये UPI Transaction Limit के नियम
आरबीआई ने इन नई गाइडलाइन्स को सभी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम, गूगल पे, GPay, Amazon Pay, Bhim UPI पर UPI Transaction Limit भी लागू किया है। क्योंकि NPCI की ओर कुछ महीने पहले ही इन सभी ऐप्स के लिए बदलाव किए गए थे। GPay का इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो एक दिन में आप UPI के जरिए 1 लाख रुपये तक ही भेज पाएंगे। इससे ज्यादा आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे। आप जितना भी एक दिन में पेमेंट करते हैं चाहें वो अलग-अलग ही क्यों न हो, कुल मिलाकर 1 लाख रुपये तक होना चाहिए। Amazon एक दिन में 1 लाख रुपये तक के यूपीआई लेनदेन की परमिशन देता है। लेकिन Amazon Pay पर रजिस्ट्रेशन करने के पहले 24 घंटों के लिए मैक्सिमम लिमिट 5,000 रुपये तय की गई है।