Rajasthan Travel Tips – वैसे तो राजस्थान अपनी गर्मी और डेजर्ट के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जो बारिश के मौसम में बहुत ही खूबसूरत दिखने लगते हैं। वहीं बारिश के मौसम में इन इलाकों की खूबसूरती देखने के लिए दूर- दूर से आते हैं और ये इलाके टूरिस्ट अट्रैक्शन बन जाता है। तो आइए जानते हैं कौन- कौन से हैं वो इलाके।
Must Read
- 3 Best Decoration Tips: अपने घर को सजाने के लिए अपनाएं ये डेकरैशन टिप्स, फिर हर कोई करेगा तारीफ
- Acidity Medicine – एसिडिटी की दवा, लेने से हो सकती है इस तरह के साइड इफेक्ट्स
Rajasthan Travel Tips: बरसात के मौसम मे राजस्थान घूमने जाइए

अगर आप इस बरसात राजस्थान जाना चाहते है तो आपको कौन कौन सी जगह जरूर घूमने जाना चाहिए इसके बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया है।
माउंट आबू – Rajasthan Travel Tips
माउंट आबू को लोग राजस्थान का स्विटरजरलैंड भी कहते हैं। जी हां, माउंट आबू का मौसम बड़ा ही सुहावना होता है। राजस्थान के रेतीली इलाकों की तरह यहां भयानक गर्मी नहीं पड़ती। बल्कि ठंड के मौसम में तो यहां का तापमान माइनस में चला जाता है। इसलिए इसे हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। वैसे तो माउंट आबू में हरियाली है, लेकिन बारिश के मौसम में ये और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।
उदयपुर सिटी – Rajasthan Travel Tips
राजस्थान के उदयपुर शहर को झीलों का शहर भी कहा जाता है। वहीं ऐतिहासिक इमारतों वाले इस शहर को उसके रॉयल अंदाज के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में अगर आप बारिश के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो उदयपुर आ सकते हैं। यहां चारों और बहुत सारे पहाड़ हैं, जो बारिश के मौसम में हरे- भरे हो जाते हैं।
जयपुर – Rajasthan Travel Tips
बात राजस्थान घूमने की हो और उसमें जयपुर का नाम ना आए, भला ऐसा कैसे हो सकता है। पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी में कई ऐसी जगहें हैं, जहां बारिश के मौसम में टूर का मजा आप ले सकते हैं। यहां हवा महल, जल महल, आमेर का किला जैसे बहुत सारे ऐतिहासिक जगह हैं। बारिश के मौसम में तो आमेर का किला की खूबसबरती देखने लायक होती है। यहां चारों हरियाली ही हरियाली नजर आती है।
भानगढ़ का किला – Rajasthan Travel Tips
वैसे तो भानगढ़ का किला भूतिया किला के नाम से जाना जाता है. लेकिन अगर आप यहां घूमने आना चाहते हैं तो बारिश के मौसम में आएं। भानगढ़ का किला छोटे- छोटे पहाड़ों के बीच स्थित है, इसलिए बारिश के मौसम में ये हरियाली से घिर जाता है। बारिश के मौसम में भानगढ़ किले की खूबसूरती हमेशा से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है।