Gadar 2 News: ‘गदर’ मूवी की सीकुएल ‘गदर 2’ के ट्रेलर ने फिलहाल इंडस्ट्री में धूम मचा रखा है। लेकिन उससे भी ज्यादा बवाल तो इस फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल के एक बयान से मच गया है। जिसमें एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इस मूवी के डायरेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब अमीषा पटेल के ये आरोप तो फिलहाल सोशल मीडिया में सुर्खियां बन ही चुके हैं, लेकिन दूसरी तरह ये भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अमीषा पटेल के फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर अभी ऐसे गंभीर आरोप लगाने के पीछे भला क्या वजह हो सकती है।
Must Read
- Latest Web Series: इस हफ्ते आपको मिलेगा 8 बेहतरीन फिल्म और वेब सीरीज का धमाका
- बंद कमरे में अकेले देखे वेब सीरीज क्यूंकी बेहद बोल्ड सीन से भरी है वेब सीरीज सीन्स देख निकल जायेंगा पसीना ! – Sneha Paul Web Series
- The Witcher Season 3: Henry Cavill का आखिरी सीजन, देखिए और क्या खास है इसमे
Gadar 2 News: अमीषा पटेल ने लगाए ये आरोप
अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर के फिल्म Gadar 2 के मेकर अनिल शर्मा और उनके प्रोडक्शन हाउस पर सेट पर खराब प्रबंधन का आरोप मढ़ा है। कुछ हफ्ते पहले, अमीषा पटेल ने दावा किया था कि चंडीगढ़ में ‘Gadar 2’ के सेट का मैनेजमेंट खराब था, जिसके लिए सीधे तौर पर अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस को कसूरवार ठहराया। अमीषा पटेल ने यह भी दावा किया कि मेकअप आर्टिस्ट और उनके कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स को प्रोडक्शन हाउस ने उनके काम का सही पेमेंट और बकाया नहीं दिया।
Gadar 2 के कारण अमीषा के ऐसा करने की वजह
दरअसल, पूरे मामले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों का ये मानना है कि अमीषा पटेल इस फिल्म में अपने रोल को लेकर सैटिस्फाई नहीं है। फिल्म में अमीषा का ट्रैक काफी कम रखा गया है। कहा ये जा रहा है कि Gadar 2 में पूरी कहानी बाप-बेटे पर बेस्ड है, इसलिए उनके रोल को काफी कम कर दिया गया है। वहीं इससे जुड़ी एक बात ये भी है कि इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ- साथ एक नई हिरोइन को भी कास्ट किया गया है और अमीषा पटेल उस नई हिरोइन की ट्रैक की वजह से भी इनसिक्योर फील कर रही है। अमीषा को इस बात से नाराजगी है कि नई हिरोईन के हिस्से में ज्यादा सीन्स आए हैं। यानी कि अमीषा पटेल अपने सीन्स को लेकर नाखुश है और शायद इसलिए उन्होंने प्रमोशन के टाइम के सारा बवाल खड़ा किया है। वहीं कईयों का ये भी कहना है कि ये सारा खेल प्रमोशन के लिए भी खेला जा सकता है।
बता दें कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल के आरोपों पर रिएक्शन देते हुए फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने मीडिया में कहा है कि ‘मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि यह सब झूठ है, इनमें से किसी आरोप में सच्चाई नहीं है।’
वैसे मामला जो भी हो लेकिन दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार तो है ही।