अगर आप जादुई दुनिया और स्पेस का मजा लेना चाहते हैं तो विचर का पूरा सीजन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। Witcher का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है और इस सीजन में सुपरमैन के किरदार से जाने जाने वाले हेनरी कैविल को भी आप देखने वाले है। आज से कुछ साल पहले जब मैन ऑफ स्टील रिलीज हुई थी तो इस उन्होंने पूरी दुनिया के नव युवकों का दिल जीत लिया था। आज भी बच्चे उन्हें सुपरमैन के नाम से जानते है। Henry Cavill इस बार The Witcher Season 3 में नजर आने वाले है। मगर हो सकता है कि यह उनका आखिरी सीजन होने वाला है।
यह वेब सीरीज जादुई दुनिया और अंतरिक्ष से जुड़ी अलग-अलग प्रकार के किस्से कहानियों से घिरी हुई होने वाली है। विचर सीरीज को तो लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि उसका अलग ही फैन फॉलोइंग बन गया है। पिछले 10 सालों से यह सीरीज दर्शकों के बीच छाई हुई है और लोग इसके हर अपडेट को जानने के लिए बेसब्र है।
इन्हे भी पढे –
- The Night Manager Part 2 Review: जानिए अनिल कपूर की लंका कैसे लगाएंगे आदित्य राय कपूर?
- Bro Teaser Released: पवन कल्याण की दिमाग घुमा देने वाली फिल्म ‘ब्रो’ का टीज़र आउट
The Witcher Season 3 में क्या खास है?
पिछले एक दशक से विचर का 2 सीरीज रिलीज किया गया है और दोनों सीरीज काफी सफल रही है। दोनों सीजन की सफलता को देखते हुए ही द विचर का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। इसके साथ ही दर्शकों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर इस सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि इस सीजन में आपको बहुत कुछ अलग देखने को मिलने वाला है। पिछले सीजन में आपने देखा कि ‘येंफर’ के द्वारा गिरी को आजाद करने के लिए उसे खुद को सैक्रिफाइस करना पड़ा था। अब यह सीजन उसके आगे की कहानी दिखाने वाला है। यह सीजन पूरी तरह से रोमांच और एक्शन से भरा हुआ होगा इसके अलावा आपको कुछ नए किरदार की एंट्री भी देखने को मिलेगी।
कब रिलीज होने वाला है The Witcher Season 3?
अब तक विचार के सीजन 3 को रिलीज करने के सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। वर्तमान समय में इस सीजन के शूटिंग का कार्य चल रहा है जल्द ही शूटिंग समाप्त होने वाली है उसके बाद आप विचर के पोस्टर और उसी से जुड़ी अन्य जानकारी को देखने वाले हैं।
किस प्लेटफार्म पर और किस तारीख को यह सीरीज रिलीज होने वाली है इसके बारे में स्पष्ट शब्दों में अब तक बयान नहीं किया गया है मगर जल्द ही शूटिंग खत्म होने वाली है और आपको इस सीजन के रिलीज से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।
विचर सीजन 3 से हेनरी होंगे बाहर
क्रिटिक्स के द्वारा यह खबर सामने आ रही है कि विचार के सीजन 3 में से हेनरी कैविल को बाहर किया जा सकता है। कुछ समय पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई थी कि विचर का सीजन 3 हेनरी का आखरी सीजन होने वाला है।
तीसरा सीजन बहुत ही मजेदार होने वाला है इसमें हेनरी कैविल आखरी बार नजर आने वाले हैं और इसके बाद उनके जगह पर चौथे सीजन से लियामा हेम्सवर्थ नजर आने वाले हैं।