ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों कई ऐसी वेब सीरीज आईं हैं, जिसमें मौजूद हॉट सीन्स ने दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए हैं। बॉबी देओल की आश्रम तो आपको याद ही होगी। उसमें तो कई ऐसे सीन्स थे, जिन्हें भूलना दर्शकों के लिए इतना आसान तो नहीं ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं हाल ही में एक ऐसी वेब सीरीज आई है, जिसके इंटीमेट सीन्स को देखकर आप आश्रम के सीन्स को भी भूल जाएंगे।
जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं मैक्स प्लेयर पर आना वाली वेब सीरीज हेलो मिनी की। जो की रिलीज के बाद से ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है। यह सीरीज इन दिनों तेजी से देखा जा रहा है। इस वेब सीरीज को लेकर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। इस वेब सीरीज को इतनी बार देखा है कि यह एम एक्स प्लेयर पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई।
Must Read
- Hot Katrina Kaif आज एक फिल्म के करोड़ों लेती है, मगर काफी बी ग्रैड की हॉट फिल्म से किया था शुरू
- Filmywap Web Series: डाउनलोड करें और फ्री में करें अपने दोस्तों के साथ मूवीज़ को एन्जॉय
दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप
हेलो मिनी में कई ऐसे- ऐसी बोल्ड सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। इस वेब सीरीज को एडल्ट बेस पर ही बनाया गया है, इसलिए इसे अकेले कमरे में बैठकर ही देखें तो बेहतर होगा।
क्या है ‘हैलो मिनी’ की कहानी
बता दें कि हेलो मिनी एक रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज है। हेलो मिनी एक 22 साल की रिवानाह की कहानी हैं, जो कि कोलकाता से मुंबई शिफ्ट होती है। लेकिन उसे धीरे- धीरे पता लगता हैं कि उसका नए शहर में कोई पीछा कर रहा हैं, जिसका ना तो कोई नाम हैं ना ही कोई पहचान। रिवानाह इस परिस्थिति में खुद को फंसा हुआ महसूस करने लगती हैं लेकिन उसे यह अहसास होता हैं जो कि उसका पीछा कर रहा हैं वह उसकी मदद कर रहा है। बाकी आगे की कहानी जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए।
वैसे आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में लीड रोल यानी कि रिवानाह के किरदार में अनुजा जोशी नजर आएंगी। इनके अलावा शो में प्रिया बनर्जी जैसे और भी कई किरदार हैं। इस बार हेलो मिनी का तीसरा सीजन आया है। इस वेब सीरीज़ के तीनों सीजन एमएक्स प्लेयर पर मौजूद हैं। E4m प्ले अवार्ड्स 2020 में इसे सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर, हॉरर शो का अवॉर्ड मिल चुका है।