Hot Katrina Kaif आज एक फिल्म के करोड़ों लेती है, मगर काफी बी ग्रैड की हॉट फिल्म से किया था शुरू

3 Min Read

Hot Katrina Kaif – क्या आपको मालूम है कि बॉलीवुड की highest paid एक्ट्रेस में से एक कटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड फिल्मों से की थी। जी हां, कटरीना के लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था। बी ग्रेड फिल्में करने के बाद ही नमस्ते लंदन , एक था टाइगर और धूम 3 और जब तक है जान फिल्म में काम करके कैटरीना कैफ ने काफी शोहरत बटोरी।

Must Read

Hot Katrina Kaif कटरीना घूमने आई थी भारत

सलमान खान कटरीना कैफ को बॉलीवुड में लेकर आए। जी हां, कई लोगों का मानना तो यही है, लेकिन ये सच नहीं है। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि कैटरीना कैफ भारत काम करने नहीं बल्कि अपने दोस्‍तों के साथ घूमने आई थीं। भारत आकर वो मुंबई में हो रहे एक फैशन शो में पहुंचीं। इस शो में कैटरीना की मुलाकात फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद से हुई। उन्होंने उसी फैशन शो में कैटरीना को फिल्म बूम ऑफर कर दी जो 2003 में रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही। 

आज करोड़ों की मालकिन हैं कटरीना 

मुंबई में कैटरीना कैफ आलिशान अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसकी कीमत करीब  8 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं मुंबई के अलावा कैटरीना कैफ के पास लंदन में भी एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है। कैटरीना को कारों की भी बहुत शौक है। उनके गाड़ियों के कलेक्शन में 42 लाख की ऑडी क्यू3, 50 लाख की मर्सिडीज एमएल350 और 80 लाख की ऑडी क्यू 7 शामिल है। 

एक फिल्म के लिए करती है इतना चार्ज

एक्ट्रेस आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। कटरीना एक फिल्म के तकरीबन 10 से 12 करोड़ रूपये लेती है। कैटरीना कैफ उन एक्ट्रेसेस में हैं जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों से बल्कि विज्ञापन के जरिए भी भारी भरकम कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ लक्स, पैनासॉनिक और ओप्पो जैसे कई बड़े ब्रांड्स का एड शूट करके भी मोटी रकम वसूलती हैं। कटरीना अपने हर ऐड के लिये 6 से 7 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी उनकी टोटल नेटवर्थ 230 करोड़ रुपये के करीब है।

Share This Article
Exit mobile version