Written Update Of Anupama : वैसे तो अनुपमा सीरियल में कुछ न कुछ नया ड्रामा चलता ही रहता है बेबी शावर के मौके पे आज सभी लोग हुए इकठ्ठा लेकिन आज के इस एपिसोड में जानेगे की ऐसा क्या कह दिया परितोष ने जिसके कारण सभी हो गए परेशान और साथ ही जानेगे की आखिर काव्य क्यों है इतनी मायूस, ऐसा क्या छुपा रही है जिसके कारण वो हैं इतनी परेशान।
Must Read
- Relationship Tips: रिश्ता टूटने से बचाने है तो इन 5 बातों की बांध लें गांठ, हमेशा खुशहाल रहेगी जिंदगी
- Bhojpuri Hot Song : आम्रपाली को पानी में गिराकर निरहुआ ने लड़ाए इश्क के पेंच
बेबी शावर की सेलिब्रेशन Written Update Of Anupama
आज कपाडिया हाउस में धूम धाम से काव्य के आने वाले बेबी के लिए बेबी शावर के प्रोग्राम का इंतज़ाम किया गया जहा सभी लोग आएं और काव्य – वनराज को आने बाले बच्चे के लिए पुराने रीति रिवाजो से आशीर्वाद दिया और स्वस्थ रहने की कामना करी।
क्या कहा परितोष ने वनराज से
इस एपिसोड में बेबी शावर के प्रोग्राम के शुरू होने से पहले परितोष ने काव्य को नए बेबी के लिए ढेर साड़ी बधाई दी और अपने पापा यानी वनराज से कहा की मैं आप सब के काबिल नहीं बन पाया, मैं हमेशा गैर जिम्मेदार रहा और कामना करता हूँ की आने वाला बच्चा इस घर में खुशियां लाएं और आपके अरमानो पे खरा उतरे। ये सुनते ही सब परेशान और इमोशनल हो गए।
आने वाले एपिसोड में ऐसा क्या पता लगने वाला है अनुपमा को
अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को पता चलेगा की आखिर काव्य के बच्चे के असली पिता कौन है। तो जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट से और पाइएं ऐसी ही रोमांचक खबरें।