WhatsApp New Feature – मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल आजकल भला कौन नहीं करता। भारत ही नहीं, दुनिया भर के कई देशों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है।
दरअसल वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप अपनी कम्युनिटी को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नए तरह के फीचर ग्रुप सजेशंस पर काम कर रहा है। फिलहाल व्हाट्सऐप का ये फीचर डेवलप किया जा रहा है। वहीं गूगल प्लेस्टोर से किए गए रोलआउट व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉइड वर्जन के अपडेट में इसकी एक झलक देखी जा सकती है।
Must Read
- क्या होगा अगर नहीं हो पाया पैन-आधार कार्ड का लिंक : Income Tax Aadhaar-Pan Link Last Date
- JIO Recharge Plan List: जिओ ने फिर से किया बड़ा धमाका
वॉट्सऐप कम्युनिटिज में ग्रुप सजेशन फीचर कैसे करेगा काम? | WhatsApp New Feature
वॉट्सऐप कम्युनिटिज में ग्रुप सजेशन फीचर की मदद ये यूजर्स एडमिन को अपने ग्रुप को एड करने का सजेशन दे सकेंगे। हालांकि, यह कम्युनिटी एडमिन तय करेगा कि कम्युनिटी मेंबर द्वारा दिए गए ग्रुप सजेशन को अप्रूव किया जाना है या नहीं। वहीं एडमिन की ओर से किसी ग्रुप का सुझाव एक्सेप्ट करने के बाद उस ग्रुप को कम्युनिटी का हिस्सा बना दिया जाएगा। इसके अलावा कम्युनिटी से जुड़ने वाले यूजर्स को नए ग्रुप्स के सुझाव दिए जाएंगे। यहां कम्युनिटी मेम्बर्स खुद तय कर पाएंगे कि वे कम्युनिटी में शामिल किए गए नए ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं या फिर नहीं। कहा तो यही जा रहा है कि व्हाट्सऐप का ये नया फीचर कुछ ही सप्ताह में सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। बता दें कि वॉट्सऐप कम्युनिटी में ग्रुप सजेशन फीचर को ऐप के एंड्रॉइड बीटा अपडेट वर्जन 2.23.14.14 (WhatsApp beta for Android 2.23.14.14 update) में देखा गया है।
बता दें कि व्हाट्सएप के दुनियाभर में करीब 2 बिलियन यानी 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं। वहीं भारत में तक़रीबन 487 मिलियन यानी की करीब 48.9 करोड़ लोग चैटिंग और मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।