गणेश चतुर्थी पे इन  8 बातों का विशेष रूप से रखे ध्यान

सिन्दूर

सर्वप्रथम पूजन से पहले भगवान् श्री गणेश को सिन्दूर का तिलक लगाएं

मोदक

प्रसाद में मोदक अर्पित करें क्योकि भगवान् श्री गणेश को मोदक अति प्रिय है

दूर्वा

3 या 5 दूव पूजा के दौरान अर्पित करने से भगवान् श्री गणेश अति प्रसन्न होते है

केला

श्री गणेश को जोड़े में केले अर्पित करने से वे प्रसन्न होते है

लाल फूल

फूलों में गणेश जी को लाल फूल बहुत पसंद है

गन्ना

मान्यताओं के हिसाब से गणेश चतुर्थी के दिन गन्ना चढ़ाने से ज़िन्दगी में मिठास आती है

श्रीखंड

हमारे देश में अलग-अलग मान्यताएं है कुछ लोग मोदक के साथ श्रीखंड भी चढ़ाते है

नारियल और चावल

 गणेश जी को  इन सब चीज़ो के अलावा नारियल-चावल भी पसंद है बस नारियल के दूध में चावल पकाकर श्री गणेश को अर्पित करें 

ये सभी उपाय करने से गणेश जी बहुत प्रसन्न होते है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है