Upcoming of Kundali Bhagya – जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में आपको कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। क्योंकि आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राजवीर पहुंच चुका है सलाखों के पीछे। लेकिन राजवीर आखिर कैसे जेल पहुंचता है ये भी तो एक बड़ा सवाल है। तो आइए जान लेते हैं कि सीरियल में क्या होने वाला है।
Must Read
- Hot Katrina Kaif आज एक फिल्म के करोड़ों लेती है, मगर काफी बी ग्रैड की हॉट फिल्म से किया था शुरू
- Filmywap Web Series: डाउनलोड करें और फ्री में करें अपने दोस्तों के साथ मूवीज़ को एन्जॉय
Upcoming of Kundali Bhagya | राजवीर पहुंचा जेल
एक वक्त था जब राजवीर की वजह से शौर्य जेल में था, लेकिन आज वक्त बदल चुका है। आज राजवीर जेल में है और शौर्य बाहर से राजवीर की सिचुएशन पर मुस्कुरा रहा है। शौर्य को ये सब देखकर काफी खुशी मिल रही है। लेकिन जैसे ही प्रीता को इस बात की खबर मिलती है वो परेशान हो जाती है। अब प्रीता परेशान तो होगी ही ना। ये तो आपको भी मालूम है कि प्रीता को पिछला कुछ याद नहीं है। ऐसे में वो लूथरा परिवार के सभी लोगों पर जमकर भड़केगी।
शौर्य की वजह से राजवीर को हुई जेल
सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राजवीर को जेल भेजने में निधि और शौर्य का हाथ है। जी हां, दोनों ने ने मिलकर ही ये क्या काम किया। निधि पहले तो पैसों वाला बैग राजवीर को थमाती है। जिसके बाद राजवीर उस बैग को लॉकर में रख देता है। लेकिन शौर्य जानबूझ कर उस पैसों वाले बैग को लॉकर से चुरा लेता है। इसके बाद निधि पैसे चुराने का इल्ज़ाम राजवीर पर लगा देती है। इस तरह से राजवीर इन दोनों के बिछाए जाल में बुरी तरह से फंस जाता है। वहीं निधि सबूत भी दिखाती है घर वालों को। हालांकि घरवालों को निधि की बात पर भरोसा नहीं होता है लेकिन सबूत देखने के बाद हर कोई दंग रह जाता है और यहाँ पर आखिरकार पुलिस को अपनी कार्रवाई करनी पड़ती है और राजवीर को अरेस्ट करके ले ही जाना पड़ता है।
करन देगा प्रीता का साथ
अब क्योंकि राजवीर के जेल जाने से प्रीता परेशान है। ऐसे में जब करन प्रीता को परेशान देखेगा, तो वो भी काफी इमनोशनल हो जाएगा और फिर करन प्रीता का साथ देने के लिए मजबूर हो जाएगा।