Trishakar Madhu Hot Bhojpuri Video में दिखाई अपनी हॉट अदाएं, जरूर देखिए ये जबरजस्त video

3 Min Read

Trishakar Madhu Hot Bhojpuri Video – भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन कोई ना कोई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इस बार त्रिशाकर मधु ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो कि काफी चौंकाने वाला है। त्रिशाकर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है।

Must Read

Trishakar Madhu Hot Bhojpuri Video | काले ड्रेस में ढा रही कहर

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे त्रिशाकर मधु के वीडियो में उन्होंने काले रंग की शॉट ड्रेस पहन रखी है। इस वीडियो में त्रिशाकर को भोजपुरी इंडस्ट्री का फेमस गाना ‘पायलिया बाजे छमा छम रे’ पर डांस करते देखा जा सकता है। इस गाने में त्रिशाकर के ठुमके देख उनके फैंस की बोलती ही जैसे बंद हो गई हो। ठुमके के साथ- साथ त्रिशाकर ने इस डांस वीडियो में कमाल की अदाएं भी दिखाई हैं। बता दें कि त्रिशाकर बैक टू बैक अपने कई डांस वीडियोज ऐसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड करती ही रहती है। वैसे तो त्रिशाकर के हर वीडियोज को लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन एक बार त्रिशाकर ने एक बोल्ड वीडियो शेयर किया था। जिसमें त्रिशाकर ने कच्चा बादाम गाने पर डांस किया था। त्रिशाकर का वो वीडियो 24 घंटे के अंदर ही खूब वायरल हो गया था।

त्रिशाकर मधु का एमएमएस लीक | Trishakar Madhu private Video

कुछ साल पहले भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का एक  एमएमएस लीक हुआ था। उस वक्त त्रिशाकर अपने प्राइवेट वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई थी। जिसके बाद त्रिशाकर को काफी ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। त्रिशा को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दिया था।

त्रिशाकर मधु ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भोजपुरी सीरियल ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ से किया था। इसके बाद वो भोजपुरी फिल्मों में नजर आईं। बंगाल की रहने वाली त्रिशाकर को भोजपुरी जगत की हॉट एक्ट्रेस में गिना जाता है। त्रिशाकर भोजपुरी के कई स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी है। यूट्यूब पर त्रिशा के कई हिट गाने हैं। दर्शकों को वीडियोज में त्रिशा का बोल्ड अंदाज काफी पसंद आता है। एक्ट्रेस के गानों की बात करें तो ‘ए दूल्हा महाराज’, ‘कमर धके झूलअ’, ‘नदी बीचे कमरिया डोले’, ‘पहिले से जुठ बा’, ‘मन राखा मेहरारू के’ और ‘छोट बाटे लहंगा चोली’ जैसे उनके गाने खूब सुने जाते हैं।

Share This Article
Exit mobile version