इस इमोजी के चक्कर में कही आपको भरना ना पड़े लाखों का जुर्माना? Thumbs-Up Emoji

3 Min Read
Thumbs-Up Emoji

Thumbs-Up Emoji: आजकल हम सभी लोग अपने सोशल मीडिया पे तरह तरह के इमोजी भेजते रहते है जिसके कारण हमारी कन्वर्सेशन काफी सरल हो जाती है, और कम शब्दों में ही पूरी जानकारी मिल जाती है। क्या हो अगर एक सिंपल से इमोजी के चक्कर में किसी को 50 लाख का जुर्माना भरना पड़े, जी हां अपने सही सुना।

दरअसल ये घटना कनाडा के एक किसान और गल्ला व्यापारी के बीच की है गल्ला व्यापारी किसान से उसका गल्ला खरीदने के लिए बात करता है उसके बाद व्यापारी जब किसान को फसल के लिए कॉन्ट्रैक्ट भेजता है तो किसान उसको सिर्फ ये इमोजी – 👍 भेज देता है और किसी कारण वश किसान वह फसल व्यापारी को नहीं डिलीवर कर पाता जिसके कारण ये पूरा मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है।

Must Read

कोर्ट ने क्यों लगाया जुर्माना Thumbs-Up Emoji पे

मामला कनाडा कोर्ट में पहुंचने के बाद जब जज के सामने पहुँचता है तो जज इस इमोजी को एक आधिकारिक हस्त्ताक्षर बताकर किसान के ऊपर 50 लाख का फाइन लगा देते है।

क्या है Thumbs-Up Emoji का महत्ब

इस Thumbs-Up Emoji को समझा जाएँ तो स्टडीज के अनुसार ये इमोजी आपके हां को दर्शाता है। जैसे की आपने किसी काम के लिए अप्रूवल दिया हो या कोई और इम्पोर्टेन्ट काम के लिए हां की हो। इसी के साथ अगर थम्ब्स डाउन को देखा जाए तो वह ना के रूप में देखा जाता है।

क्या हमें इमोजी में बात करनी चाहिए

देखिये वैसे तो जो टेक्नोलॉजी आ चुकी है वो काफी अच्छी है लेकिन इन सब की कुछ कमिया भी होती है। इमोजी आपकी कम्युनिकेशन को आसान तो कर देते है लेकिन अगर आप इसको अपने पर्सनल चैट तक सीमित रखे तभी सही रहेगा।

आप अपने बिज़नेस चैट या कम्युनिकेशन में कोशिश करे की एक दम साफ़ बात रखे क्योकि अगर बिज़नेस में बढ़िया कम्युनिकेशन नहीं होगा तो दिक्कते और बढ़ेगी।

क्या आपकी नजर में ये सिर्फ एक इमोजी है। अगर हां तो संभल के रहिये गा, नहीं तो कोई आपको भी कोर्ट में न लिए जाये।

Share This Article
Exit mobile version