Thread App Instagram : मार्क ज़ुकेरबर्ग की कंपनी मेटा ने लांच की अपनी नयी एप्प जिसका नाम है थ्रेड। यह एप्प ट्विटर का एडवांस वर्ज़न भी कहा जा सकता है क्योकि जहा एलोन मस्क अपनी एप्प ट्विटर पर नए नए नियम लगाने पे तुले हुए है इसीबीच मौका पाकर मार्क ज़ुकेरबर्ग ने उन्हें दिया बड़ा झटका।
मेटा के मुताबिक Thread App Instagram का टेक्स्ट बेस्ड वर्ज़न है क्योकि जहा इंस्टाग्राम पे आप अपनी पोस्ट को वीडियो या फोटो के माध्यम से करते है वही पर Thread App में आप ये सब टेक्स्ट द्वारा कर पाएंगे। Thread App Instagram को ही मूल रूप से फॉलो करेगा चाहे वो लॉगिन हो या प्रोफाइल मैनेजमेंट हो।
Must Read
- लांच हो गया 999 रुपये वाला JIO का 4G धमाकेदार Jio Bharat Phone
- SBI Bank Work Online From Home: 10वीं पास की भर्ती, घर बैठे बैंक दे रही है कमाने का मौका
एंड्राइड फ़ोन में कैसे डाउनलोड होगी ये Thread App
- अपने फ़ोन में प्ले-स्टोर को ओपन करें।
- उसके बाद सर्च बार में Instagram Thread को इनपुट करें।
- अब एप्प को इनस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा।
- इनस्टॉल होंगे के बाद आप अपने एप्प को ओपन करके Instagram से साइनअप कर सकते है।
iPhone में कैसे होगी Thread App डाउनलोड
- इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप एप्पल एप-स्टोर को ओपन करले।
- इसके बाद सर्च में जाकर Instagram Thread को इनपुट करें।
- एप्प इनस्टॉल करने के बाद ओपन करके Instagram अकाउंट द्वारा रजिस्टर कर ले।
क्या Thread App पंहुचा सकता है Twitter को नुक्सान
अगर देखा जाएं तो Twitter की एक अपनी अलग ही कम्युनिटी है जिसकी वजह से Thread App को कम्पटीशन में आने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। और नयी एप्प होने के कारण से कुछ टेक्निकल बग्स का भी सामना करना पड़ सकता है। वही दुसरे हाथ पे मेटा के अनुसार उनकी इस नयी एप्प ने महज़ 7 घंटो में 10 मिलियन लोगो को जोड़ लिया है। अब देखना यह है की क्या मेटा की Thread App ट्विटर को पीछे छोड़ पायेगी या नहीं।