Teri meri doriyaan – सीरियल तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में बरार हाउस में आने वाला है बड़ा तूफान। जहां सिमरन को घर लेकर आएगी साहिबा। जी हां, साहिबा सिमरन को अनाथालय से बचाती है और बरार हाउस लेकर पहुंचती है। वहीं शो में साहिबा के बर्थडे पार्टी को भी दिखाया जाएगा, जिसमें सभी देखते हैं कि सिमरन किस तरह से साहिबा के साथ घुल-मिल गई है। अब ये देखकर इंदर को ऐसा लगेगा कि कहीं ये वो बच्ची तो नहीं है जिसे वो पिछले छह महीने से ढूंढ रहा था।
इन्हे भी पढे –
- Bollywood Item Girl: जानिए कौन हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी आइटम गर्ल, नाम सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
- Ileana D’Cruz ही नहीं ये एक्ट्रेस भी बिना शादी किये इस मशहूर एक्टर के दूसरे बच्चे की माँ बनने वाली हैं
Teri meri doriyaan | कहीं सिमरन इंदर की बेटी तो नहीं
दरअसल, शो में आगे आपको ये देखने को मिलेगा कि इंंदर ये सोच कर परेशान होता है कि कहीं जिस लड़की सिमरन को साहिबा घर लेकर आई है वो उसकी बेटी तो नहीं है। इतना ही नहीं इस बात का जवाब जानने के लिए इंदर काफी परेशान भी रहेगा। आखिर कार बर्थ-डे पार्टी वाले दिन जब सभी बिजी रहेगें तो इंदर सिमरन से अकेले में बातें करता है। बातों ही बातों में सिमरन के जरिए उसे कुछ ऐसा मालूम पड़ेगा, जिसे सुनकर इंदर के होश उड़ जाएंगे।
बदला – बदला सा नजर आएगा इंदर
अब शो में आप ये भी देखेंगे कि इंदर सिमरन के साथ काफी खुश नजर आने लगा है। इंदर सिमरन के साथ खेलता है, उसके साथ डांस भी करता है। जो इंदर इतने दिनों से काफी परेशान नजर आ रहा था, अब उस इंदर के चेहरे से सारी टेंशन गायब नजर आएगी। उसे देखकर ऐसा लगेगा कि इंदर को वर्षों बाद उसकी कोई कोई हुई चीज मिली हो। वहीं अचानक इंदर के इस बदले व्यवहार की वजह से मनवीर को भी शक होगा। मनवीर ये सोचने को मजबूर हो जाएगी कि, आखिर इंदर को क्या हुआ है। इतना ही नहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि, इंदर के बदले मूड की वजह से मनवीर ने इंदर के ऊपर निगरानी बढ़ा दी है। मनवीर इंदर के हर एक एक्शन पर नजर रखेगी, कि आखिरकार इंदर को हुआ क्या है। और इस सिमरन का सच क्या है।