Sunny Leone : सनी लियोनी को बॉलीवुड में आए एक दशक से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। वैसे तो सनी लियोनी का फिल्मी करियर ‘जिस्म 2’ से शुरू हुआ था, लेकिन दर्शकों ने उन्हें उससे पहले बिग बॉस सीजन 5 में ही देख लिया। इसके बाद साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जिस्म- 2 हिट रहीं, उसके बाद तो सनी लियोनी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। जी हां, इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस और जिस्म 2 सनी लियोनी के लिए काफी लकी साबित हुई और ये बात खुद सनी लियोनी भी मानती हैं। सनी लियोनी ने हाल ही में महेश भट्ट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
महेश भट्ट ने ‘जिस्म- 2’ के लिए कही ये बात
सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि- जब वो बिग बॉस के घर में थीं, उस वक्त महेश भट्ट एक गेस्ट के तौर पर बिग बॉस हाउस में आए थे। उसी वक्त महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म जिस्म 2 के लिए ऑफर दिया था। उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया था कि उनकी फिल्म जिस्म 2 में वो मुझे ही हिरोईन कास्ट करेंगे। लेकिन इसके बाद जो सनी ने कहा वो चौंकाने वाला था। सनी ने कहा कि- जिस वक्त उन्हें ये ऑफर दिया गया, उस वक्त वो ये नहीं जानती थीं कि महेश भट्ट कौन हैं। लेकिन उनके आने से पहले घरवाले जिस तरह से एक्साइटेड थे, और बातें कर रहे थे। उसे सुनकर मुझे लगा कि कोई रुतबे वाला इ्ंसान घर में आने वाला है।
आपको बता दें कि ‘जिस्म 2’ पूजा भट्ट की साल 2003 की हिट कामुक थ्रिलर ‘जिस्म’ की सीक्वल थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म के करीब 8 साल बाद पूजा भट्ट के पिता डायरेक्टर महेश भट्ट ने सनी लियोन और रणदीप हुडा, अरुणोदय सिंह के साथ जिस्म 2 बनाया। फिल्म के साथ ही साथ इसके गाने ने भी सुर्खियों बटोरी। इस फिल्म से ही सनी लियोनी को बॉलीवुड में पहचान मिली। वैसे आपको ये भी बता दें कि फिलहाल महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट भी बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रही हैं।