Some Bollywood Films: कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्में जिसका अंत दर्शकों को नहीं आया पसंद

5 Min Read
Some Bollywood Films

Some Bollywood Films – जब भी हम कोई फिल्म देखते हैं तो दिमाग में एक बात तो यही होती है कि इसकी एंडिंग तो जरूर हैप्पी ही होगी। जी हां, दोस्तों एक दर्शक के तौर पर हमें भी हैप्पी एंडिंग वाली मूवी देखने की आदत हो चुकी है, क्योंकि बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में ऐसी ही होती हैं। वहीं हर दर्शक यही चाहता है कि वो जिस फिल्म को देखने जा रहा है वो अच्छी हो और उसका अंत ऐसा हो जो उसे काफी समय तक याद रहे। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बॉलीवुड में हर फिल्म की एंडिंग हैप्पी ही होती हो, कई फिल्में ऐसी भी बनी हैं जिनका अंत निराशाजनक रहा है। बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में ऐसी आईं हैं जिनकी कहानी तो अच्छी रही, लेकिन उसकी एंडिंग की वजह से सबकुछ खराब हो गया। तो आइए आज जानते हैं बॉलीवुड की उन 5 फिल्मों के बारे में जिनके अंत ने कर दिया दर्शकों को निराश।

इन्हे भी पढे –

Some Bollywood Films: अंत किसी को नहीं आया पसंद

कबीर सिंह

मूवी कबीर सिंह लोगों को पसंद तो बहुत आई, लेकिन इसके अंत ने कईयों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर ये क्या था। क्योंकि फिल्म के लास्ट में ये दिखाया जाता है कि प्रेग्नेंट प्रीति यानी कियारा आडवाणी एक पार्क में कबीर सिंह बने शाहिद कपूर से अचानक मिलती है। उस वक्त प्रीति कबीर को बताती है कि ये बच्चा उसका है, फिर दोनों शादी कर लेते हैं। अब पूरी फिल्म तो इसी के ईद-गिर्द थी, कि प्रीति और कबीर एक- दूसरे से अलग हो जाते हैं और फिर कबीर प्रीति के प्यार में खुद का पागलों सा हाल कर लेता है। भाई, दर्शकों ने तो इस फिल्म को देखने के बाद यही सवाल किए कि आखिर कबीर ने प्रीति से बीच में कभी कॉन्टैक्ट क्यों नहीं किया।

बॉडीगार्ड

अब अगर आप भी सलमान खान के फैन हैं तो आपने बॉडीगार्ड फिल्म जरूर देखी होगी। इस फिल्म में दिव्या की बेस्ट फ्रेंड माया उससे धोखा करती है और सलमान खान यानी लवली के साथ चली जाती है। लेकिन फिल्म में फिर से एक अजीब सिचुएशन के साथ दिव्या की एंट्र होती है, जो देखने में सचमुच बहुत ही बकवास लगती है।

ये जवानी है दीवानी

इस फिल्म की कहानी शायद आपको भी याद ही हो। जरूर आपने भी जब ये मूवी देखी होगी तो एंडिंग के वक्त आपको नैना पर गुस्सा आया होगा, क्योंकि रियल लाइफ में अगर कोई ऐसा करे, तो उसे बेवकूफ ही कहेंगे। दरअसल, ये जवानी है दीवानी फिल्म में बन्नी का किरदार निभाने वाले एक्टर रणबीर कपूर अपने करियर के लिए नैना का किरदारा निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को दो बार छोड़ते हैं। जिससे नैना को काफी दुख होता है। लेकिन फिल्म में अंत में  एक गुब्बारा और एक केक लेकर बन्नी वापस नैना के पास आ जाता है। जिसे देख नैना खुश हो जाती है।

शादी में जरूर आना

इस फिल्म में राजकुमार राव और कीर्ति खरबंदा ने एक कपल का रोल निभाया था। फिल्म के लास्ट में दिखाया गया था कि आरती सत्तु से प्यार का इजहार करवाने के लिए नकली शादी का ढोंग रचती है। जबकि उससे पहले आरती ने खुद ही सत्तु को छोड़ा था। ऐसे में इस फिल्म का ये आखिरी सीन सच में काफी बचकाना लगता है।

फिल्लौरी

अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों को दो धड़ों में बांट दिया था। किसी को फिल्म बहुत पसंद आई तो किसी इसके एंड की वजह से ये ज़रा भी पसंद नहीं आई। फिल्म आखिरी सीन जिसमें शशि औक रूप लाल एक दूसरे की तरफ हवा में उड़ते हुए चले आते हैं और स्वर्ग की तरफ जा रहे होते हैं काफी बकवास था। इससे भी ज़्यादा बकवास था कि जाते जाते शशि रूपलाल को बताती हैं कि वो प्रेगनेंट है। सीरियसली उस टाइम तो लगा था कि कह दू ‘ओ हेलो शशि मैडम आप आत्मा हो।’

वैसे आपने भी कौन सी ऐसी फिल्में देखीं हैं जिनकी एंडिग आपको अच्छी नहीं लगी, हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।

Share This Article
Exit mobile version