Small Business Idea – इन छोटे- छोटे बिजनेस के साथ आप भी कर सकते हैं हर महीने हजारों की कमाई, जानिए क्या हैं ये बिजनेस

4 Min Read

Small Business Idea – आप अपना बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके जेब में ज्यादा पैसे नहीं है। क्या ऐसे में किसी बिजनेस के बारे में सोचना सही है? बिल्कुल सही है, ऐसा नहीं है कि किसी भी बिजनेस की शुरुआत तभी की जा सकती है, जब जेब में लाखों-करोंड़ो हों। कई ऐसे बिजनेस आइडियाज भी हैं, जो कम पैसों में भी शुरू किए जा सकते हैं, लेकिन वो बिजनेस आइडियाज कौन से हैं आइए जानते हैं।

इन्हे भी पढे –

Small Business Idea | गिफ्ट पैकिंग बिजनेस

आजकल स्पेशल गिफ्ट पैकिंग का चलन जोरों- शोरों पर है। तभी तो गिफ्ट पैकेजिंग ने एक स्मॉल इंडस्ट्री का भी रुप ले लिया है। सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के रूप में गिफ्ट पैकेजिंग काफी बेहतरीन ऑप्शन बन चुका है। इसमें अपनी  क्रिएटिव दिखाकर एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं गिफ्ट पैकेजिंग के लिए बेसिक स्किल्स की बात करें तो इसमें में क्रिएटिविटी के साथ-साथ इंटररेस्ट की जरूरत होती है। इसके लिए आपको ना तो किसी डिग्री की जरुरत पड़ती है, ना किसी बड़े स्पेस की और ना ही एक्स्ट्रा लोगों की। कहा जाए तो ये बिजनेस ऐसा है जिसे आप जितना कम चाहें उतने कम पैसों के साथ शुरु कर सकते हैं। आपको बता दें कि अब ये  हैंडिक्राफ्ट और कॉटेज इंडस्ट्री की तरह प्रॉफिटेबल बिजनेस वेंचर बनता जा रहा है।  खासकर वेडिंग, कॉरपोरेट गिफ्टिंग, पर्सनल सेलिब्रेशन, बेबी शॉवर्स, प्रोडक्ट लॉन्चेज और फेस्टिवल्स में गिफ्टिंग का ट्रेंड काफी बढा है। वहीं ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन की वजह से भी इस बिजनेस को अच्छा बूम मिला है।

कुशन बनाने का बिजनेस

दोस्तों, करीब- करीब हर घर में तकिए और कुशन का इस्तेमाल तो किया ही जाता है। ऐेसे में इसकी डिमांड भी मार्केट में हमेशा बनी ही रहेगी। तो जिस चीज की डिमांड हमेशा बनी रहेगी, उसकी सप्लाई भी हमेशा होगी ही। कुल मिलाकर कहा जाए तो तकिए और कुशन का बिजनेस आइडिया ऐसा है, जिसे आप कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इसकी डिमांड तो हमेशा ही रहने वाली है। अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर नए-नए ट्रेंडी लुक वाले कुशन बनाने का बिजनेस भी एक काफी अच्छा आइडिया है। 

प्रिंटिंग का बिजनेस

बर्थ-डे, होली, स्पेशल फंक्शन जैसे कई मौके हैं, जब लोग स्पेशल प्रिंट वाले टी-शर्ट का इस्तेमाल करते हैं। जी हां, ये आजकल ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप भी प्रिटिंग के बिजनेस की शुरुआत करते हैं, तो ये आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है। टी-शर्ट, कप, तकिए आजकल इन सभी चीजों पर प्रिटिंग करवा कर गिफ्ट करने का ट्रेंड भी काफी चल रहा है। और सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस बिजनेस के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत भी नहीं होगी।

कितनी होगी कमाई

दोस्तों, ये बिजनेस ऐसे हैंं, जिसकी शुरुआत के लिए आपको बहुत ज्यादा पुंजी फंसाने की जरुरत नहीं होगी। साथ ही साथ आप इन बिजनेस से हर महीने 30 से 40 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। वहीं अगर आपके बिजनेस की रफ्तार अच्छी रही तो आप इससे ज्यादा की कमाई भी कर सकते हैं। 

Share This Article
Exit mobile version