Shadi Anudan UP 2022 : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

8 Min Read
Shadi Anudan UP 2022

About Shadi Anudan UP 2022 Scheme

Shadi Anudan UP उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या विवाह योजना है जिसकी शुरुवात वर्ष 2016-2017 में माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में की गयी थी। उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 के तहत गरीब परिवार की बेटियों को ये अनुदान बैंक खाते के माध्यम से पहुंचाया जाता है। पात्रता के अनुसार किसी भी कन्या के विवाह का आवेदन किया जा सकता है। योजना के लिए हमारे द्वारा नीचे बताये गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े अवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को संपन्न करें। अगर आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट है तो नीचे कमेंट करें अवं हमारे टेलीग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करना बिलकुल ना भूले।

सरकार ने क्यों लगा दी उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना पर रोक

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना या Shadi Anudan UP पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गयी है वर्तमान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं सामूहिक विवाह योजना को ही सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। अभी तक सरकार द्वारा किसी भी ऑफिसियल माध्यम से यह नहीं बताया गया है की यह योजना को कब दोबारा शुरू किया जायेगा। अगर इस योजना को दोबारा शुरू किया जाता है तो आप नीचे दिए गयी जानकारी को पढ़ कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। साथ ही अगर आपको किसी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है तो इम्पोर्टेन्ट लिंक्स में जाकर आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Shadi Anudan UP 2022 Detail

योजना का नामउत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022
द्वारा संचालितराज्य सरकार
स्थानउत्तर प्रदेश
रजिस्ट्रेशन का प्रकारऑनलाइन
योजना का प्रकारराज्य द्वारा संचालित योजना / उत्तर प्रदेश सरकार
हमारा फेसबुक पेजFacebook Page
हमसे टेलीग्राम द्वारा जुड़ने के लिएTelegram Link

महत्वपूर्ण दिनांक Shadi Anudan UP 2022

EventsDates
योजना की शुरुवातवर्ष 2016-2017
कब तक कर सकते है आवेदनविवाह के 90 दिन तक

न्यूनतम आयु सीमा

  • कन्या की विवाह आयु न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गयी है।
  • लड़के की विवाह आयु न्यूनतम 21 वर्ष निर्धारित की गयी है।

Also Checkout –

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022

Indian Navy Cadet Entry Scheme For January 2023

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना पात्रता

योजना की पात्रता के लिए सरकार द्वारा नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी है तो कृपया इसको ध्यानपूर्वक पढ़े और Shadi Anudan UP 2022 योजना का लाभ उठाएं।

  • इस योजना के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना/होनी चाहिए।
  • नगरीय क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं
  • ग्रामीण क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 46080 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाती अवं अल्पसंख्यक परिवार के लोग ही आवेदन कर सकते है।
  • न्यूनतम आयु सीमा लड़के की – 21 वर्ष अवं लड़की की 18 वर्ष से अधिक ही होनी चाहिए।

योजना का प्रकार अवं अनुदान

योजना का प्रकारअनुदान
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना51000/- रूपए
अंतरजातीय विवाह55000/- रूपए
सामूहिक विवाह11 जोड़ों का एक ही स्थल पर विवाह अवं 5000/- रूपए प्रति जोड़े को यूपी सरकार द्वारा

UPNHM Public Health Nurse Recruitment 2022 : 100 पदों पे आवेदन शुरू

Indian Coast Guard Recruitment 2022 For Assistant Commandant

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान के लिए जरुरी दस्तावेज़

Shadi Anudan UP 2022 के लिए नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेजों को अवश्य जांच ले ताकि आपको आवेदन के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े –

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विवाह का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की छायाप्रति
  • राशन कार्ड
  • फोटो ( पासपोर्ट साइज )
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य ( अगर कन्या गोद ली हुई है तो उसके सारे प्रमाण पत्र )

Shadi Anudan UP 2022 का कैसे करे आवेदन?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या विवाह अनुदान की वेबसाइट को इतना आसान बनाया गया हैं ताकि कोई भी इस वेबसाइट पे जाकर अपने आप रजिस्टर कर सकता है। आपके लिए हमने इस प्रोसेस को और भी आसान बना दिया है। बस नीचे दिए हुए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े –

  • सबसे पहले आपको Shadi Anudan UP 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है जो नीचे महत्वपूर्ण लिंक्स में बताई गयी है।
  • वेबसाइट पे आने के बाद आपको नया पंजीकरण के लिंक को अपनी श्रेणी के हिसाब से चुनना है जैसे की ( सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन, अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन )
  • श्रेणी चुनने के बाद आपको आवेदन पत्र भरना है आवेदन पत्र में आपको 4 प्रकार की केटेगरी मिलेगी जैसे की –
  • आवेदक का विवरण,
  • शादी का विवरण,
  • वार्षिक आय का विवरण एवं
  • बैंक का विवरण
  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार पुनः चेक करले ताकि कोई गलती न रह जाए उसके बाद अपने फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे।
  • फाइनल सबमिट का प्रिंट-आउट अवश्य निकाल के रख ले।

महत्वपूर्ण लिंक्स

हमसे जुड़ने के लिएTelegram Link
Facebook Page
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदनLink
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदनLink
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदनLink
आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट / प्रिंट करने / स्थिति जांचने के लिएLink
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र0522-2286199

FAQ’S

How to register for Shadi Anudan UP 2022?

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 में रजिस्टर करना बहुत ही आसान है बस आप हमारे द्वारा बताये गए प्रोसेस को वेबसाइट पर ध्यानपूर्वक पढ़ ले।

Who can apply for Shadi Anudan UP 2022?

उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकता है लेकिन कुछ पात्रता के नियम सरकार द्वारा निर्धारित किये गए है वो हमारी वेबसाइट पर अवश्य चेक कर ले।

क्यों बंद कर दी गयी Shadi Anudan UP 2022 योजना?

इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि क्यों बंद करनी पड़ी Shadi Anudan UP 2022 योजना लेकिन सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सुचारु रूप से चलाया जा रहा है।

कब शुरू होंगे Shadi Anudan UP 2022 योजना के आवेदन?

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 के आवेदन तिथि अब तक सरकार द्वारा निर्धारित नहीं की गयी है। कृपया इस जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट करते रहे और हमारे इस पेज को भी बुकमार्क कर ले।

Share This Article
Exit mobile version