School Holidays List 2023: बच्चे हों या बड़े, छुट्टियों का इंतजार तो सबको रहता है। ऐसे में जहां एक लंबी छुट्टी यानी गर्मी की छुट्टियां खत्म हो चुकी है और फिर से एकेडमिक सेशन 2023-24 की शुरुआत भी हो चुकी है। अब 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई भी पूरे पीक पर है, क्योंकि अब जल्द ही सभी स्कूलों में अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा भी होने वाली है। ऐसे में अगर बात छुट्टियों की करें तो फिर बच्चों के लिए तो मौज ही है। जी हां, आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से इस नए सेशन के लिए पूरे साल की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। जिसे देखकर आप भी अपने आगे की प्लानिंग कर सकते हैं। वहीं आपको ये भी बता दें कि अबकी बार 3 नए कोर्सेस को भी विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में ऐड किया जाएगा। इसकी भी जानकारी हम आपको आगे बताएंगे।
इन्हे भी पढे –
- Latest Web Series: इस हफ्ते आपको मिलेगा 8 बेहतरीन फिल्म और वेब सीरीज का धमाका
- बंद कमरे में अकेले देखे वेब सीरीज क्यूंकी बेहद बोल्ड सीन से भरी है वेब सीरीज सीन्स देख निकल जायेंगा पसीना ! – Sneha Paul Web Series
एक साल में कितनी पड़ेगी छुट्टियां (School Holidays)
अब जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक साल में 365 दिन होते हैं। जिसमें से 240 दिन बच्चों की कक्षाएं लगेंगी, जबकि 53 रविवार है और 73 त्योहारों की छुट्टियों को शामिल किया गया है। ऐसे में कुल मिलाकर 125 दिन स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। सप्ताह में एक दिन साइबर सुरक्षा और जिम्मेदार लोगों के लिए क्लास लगाई जाएंगी। इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए भी कक्षा का आयोजन किया जाएगा और विद्यार्थियों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया छुट्टियों का कैलेंडर | School Holidays 2023
जुलाई के चौथे सप्ताह – 2 दिन का अवकाश
9 अगस्त – विश्व आदिवासी दिवस
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
30 अगस्त – रक्षाबंधन
5 सितंबर – शिक्षक दिवस
7 सितंबर – जन्माष्टमी
25 सितंबर – रामदेव जयंती और तेजा दशमी सहित
28 सितंबर – बारावफात
2 अक्टूबर – महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयंती
13 और 14 अक्टूबर – जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पर सरकारी स्कूल
15 अगस्त – नवरात्रि स्थापना
22 अक्टूबर – दुर्गा अष्टमी
24 अक्टूबर – विजयदशमी
7 से 19 नवंबर – मध्यावधि अवकाश
12 नवंबर – दीपावली
13 नवंबर – गोवर्धन
15 नवंबर – भाई दूज
27 नवंबर – गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर – क्रिसमस
25 से 31 दिसंबर तक – शीतकाकालीन छुट्टियां
शामिल किए जाएंगे तीन नए कोर्स
सरकार की ओर से ये भी बताया गया है कि इस सेशन में बच्चों को तीन नए चीजों की भी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए अलग- अलग क्लास लिए जाएंगें। जिसमें से एक बच्चों को गुड और बैड टच जैसे सब्जेक्ट के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। वहीं नए सेशन में बच्चों को सिगरेट, गुटके जैसे मुद्दे पर भी बाल सभा में चर्चा करना जरूरी किया गया है। इसके साथ ही बच्चों को साइबर अटैक जैसी चीजों के बारे में भी जागरुक किया जाएगा।