Pradeep Pandey New Film: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू नवीन फिल्म ‘फिदा’ में अभिनय करेंगे। इस शानदार फिल्म की शूटिंग 27 नवम्बर से उत्तर प्रदेश के बनारस और सारनाथ में शुरू होगी। फैन्स बहुत ज्यादा उत्सुक है, प्रदीप पाण्डेय को दोबारा बड़े परदे पर देखने के लिए। आईये जानते है इस फिल्म की पूरी डिटेल
Pradeep Pandey New Film ‘फिदा’ का नामकरण
इस फिल्म का नाम ‘फिदा’ है, जिसमें प्रदीप पाण्डेय चिंटू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।यह फिल्म रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही है, जिनके निर्माता जनक शाह हैं। दिनकर कपूर इस फिल्म के निर्देशक होंगे।
Pradeep Pandey New Film का म्यूजिक और गायन
फिल्म की संगीत निर्देशन राजकुमार पाण्डेय द्वारा किया जाएगा और गीतों की आवाज़ का श्रेय खुशबू जैन को जाता है।इस फिल्म के साथ संयोगिता यादव और नवोदित आरोही भी अभिनीत होंगे, जो अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
यह फिल्म ‘फिदा’ न केवल भोजपुरी सिनेमा के शौकीनों के लिए रोमांच से भरी होने वाली है, बल्कि इसमें प्रदीप पाण्डेय चिंटू के अद्भुत अभिनय का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा। इसमें जबरदस्त कहानी, संवेदनशील अभिनय और मनमोहक संगीत का आनंद लेने का इंतजार रहेगा।
इन्हें भी पढ़ें :-