Mushroom Business – अगर आप भी बिजनेस करने का मन बना तो रहे हैं, लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर बिजनेस की शुरुआत कैसे की जाए। आखिर किस चीज का बिजनेस किया जाए, तो बस समझ लीजिए कि आपकी टेेंशन हो गई खत्म। क्योंकि हम यहां आपको बिजनेस का एक ऐसा आइडिया देने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप भी लाखों आसानी से कमा सकते हैं।
Must Read
- Filmywap Web Series: डाउनलोड करें और फ्री में करें अपने दोस्तों के साथ मूवीज़ को एन्जॉय
- Anupama Latest Episode: देखिए अनुज पर आया मुसीबतों का पहाड़, जानिए अब क्या होगा?
Mushroom Business | मशरूम की खेती से लाखों कमाएं
मशरूम की खेती कर के आप अगर 1 लाख की लागत लगाते हैं, तो 3 से 4 महीने में आप तीन से साढ़े तीन लाख रुपए कमा सकते हैं। इतना ही नहीं मशरूम की खेती पर तो सरकार भी सब्सिडी देती है। ऐसे में अगर आपके पास जगह हो और खेती करने के सारे इंतजाम हों, तो आप भी ये काम कर सकते हैं।
कैसे करें मशरूम की खेती
मशरूम की खेती शुरू करने से पहले आपको एक खाली जगह की जरुरत होगी। वहीं आप चाहें तो एक बंद कमरे में और बांस की झोपड़ी बनाकर भी मशरूम उगा सकते हैंं। सबसे पहले तो मशरूम की खेती के लिए चावल के भूसे को कुछ केमिकल के साथ मिलाया जाता है और कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है। ये कंपोस्ट खाद तैयार होने में 1 महीने का वक्त लग जाता है। लेकिन फिर जब खाद बनकर तैयार हो जाता है तो, इसे एक हार्ड लेयर पर 5 से 6 इंच मोटा बिछा दिया जाता हैै। इसके बाद मशरूम के बीजों को इस पर लगाकर कंपोस्ट खाद को ही ऊपर से फैला दिया जाता है। इसके बाद तकरीबन 40 से 60 दिनों के बाद जब आप इसे देखेंगे तो आपको इसके अंदर मशरूम मिलेंगे, जो कटने लायक हो चुके होंगे।
मशरूम की मार्केट में अच्छी डिमांड है। इसलिए मशरूम को बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वैसे मशरूम की खेती के लिए इन बातों का ध्यान जरूरी रखें कि, ये खेती खुले में नहीं की जाती। इसके लिए आपको एक स्पेशल प्रकार की सेड बनवानी ही पड़ती है।
वैसे आपको यहां ये भी बता दें कि केंद्र और कई राज्य सरकारों की ओर से मशरूम की खेती के लिए सब्सिडी के साथ- साथ ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ऐसे में आप भी अपने जिला लेवल पर इससे जुड़ी जानकारियां जरूर इकट्ठा कर लें, ताकि आपको अपने बिजनेस की शुरुआत करने में मदद मिल जाए।