Ladies Hand Bag Business – अगर आप भी बिजनेस करने का मन बना रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि आखिर बिजनेस किया जाए तो कौन सा। तो यहां हम आपको एक आइडिया देते हैं वो ये कि बिजनेस उस चीज का करना शायद बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जिस चीज का इस्तेमाल हर कोई करता हो। और हर जगह इस्तेमाल में आने वाली एक ऐसी ही चीज है हैंडबैग। दोस्तों, करीब- करीब हर महिलाएं अपने साथ घर से बाहर निकलते समय हैंडबैग जरूर लेती हैं। इसलिए हैंडबैग डिमांड में तो हमेशा ही रहता है। वहीं अगर आप भी लेटेस्ट ट्रेंड के साथ मार्केट में लगातार बने रहते हैं तो शायद आप इस बिजनेस के साथ लाखों कमा सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए जान लेते हैं लेडीज हैंडबैग बिजनेस शुरू करने से जुड़ी हर जानकारी।
- इन्हे भी पढे – NTPC ने जीता 2023-24 का सबसे पसंदीदा कार्यस्थल एवार्ड
Ladies Hand Bag Business – मार्केट रिसर्च है सबसे जरूरी
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर कर लेना चाहिए,ताकि आपको उसमें लगने वाली लागत और होने वाले मुनाफे का सही अनुमान हो सके। इसलिए आपको हैंडबैग का बिजनेस शुरू करने से पहले ये पता लगा लेना चाहिए कि रॉ-मटेरियल कहां मिलेगा, कितने में मिलेगा। आप अपना बिजनेस किस एरिया में शुरू करेंगे, जहां आपकी बिक्री अच्छी हो। आप अपने हैंडबैग्स को कितने में बेचेंगे, आप अपने हैंडबैग्स के बिजनेस का प्रमोशन कैसे करेंगे, कस्टमर्स को क्या ऑफर्स देगें। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिसके लिए आपको पहले से ही रिसर्च कर लेना चाहिए और एक अच्छी स्ट्रैटजी बना लेनी चाहिए।
कैसे करें इस बिजनेस की शुरुआत
हैंडबैग बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कारखाने की जगह ढूंढनी होगी। उसके बाद रॉ-मटेरियल जैसे कि कपड़ा, रेग्जिन, बकल, बटन, जिप, धागा, काली लेस, केनवास, इंच टेप, चोक, कैंची और मशीन जैसी चीजों की जरुरत को पूरा करना होगा। उसके बाद बैग बनाने वाले कारीगर रखकर बैग बनाने की शुरुआत करें। वैसे आप चाहें तो होलसेल मार्केट से रेडीमेड हैंडबैग्स खरीदकर भी अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
बैग को कहां और कैसे बेचें
आप अपने लेडीज हैंडबैग्स की दुकान किसी ऐसे मार्केट में खोल सकते हैं जहां लेडीज सामान मिलते हों। पास के गली- मोहल्ले की दुकान या फिर किसी बड़े मार्केट में आप अपनी दुकान खोल सकते हैं। अब तो ऑनलाइन का भी अच्छा ऑप्शन है, आप चाहें तो ऑनलाइन भी अपने हैंडबैग्स का प्रमोशन कर सकते हैं।
कितनी लगेगी लागत
अगर आप हैंडबैग के इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको अपनी लागत का कम से कम 30% से लेकर 40% तक का मुनाफा तो होता ही है। इसके बाद यदि आपके बिजनेस में है तो आप इसमें 50% तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं।