Khesari Bhojpuri Video – अब तो भोजपुरी गानों का क्रेज सोशल मीडिया पर भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। तभी तो कोई-ना-कोई भोजपुरी गाना यूट्यूब में वायरल हो ही जाता है। गाने चाहे नए हो या पुराने फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं। ऐसे में खेसारी लाल यादव और तनुश्री चटर्जी का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। इस गाने में खेसारी और तनुश्री की जोड़ी इतनी जबरदस्त लग रही है कि हर देखने वाला उनका दीवाना हो गया है। इस गाने में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।
Must Read
- बहुत महंगे हैं बाहुबली प्रभास के शौक, रईसों की तरह जीते हैं जिंदगी
- TMKOC – जेठालाल के बापूजी से गुटखे को लेकर पूछा अजीब- सा सवाल, जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Khesari Bhojpuri Video | इस गाने ने मचा रखा है बवाल
एक्टर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस तनुश्री् चटर्जी के गाने के बोल हैं- ‘भतार माजा बाहरी है’। इस गाने में तनुश्री काफी हॉट नजर आ रही हैं। साथ ही गाने में खेसारी और तनुश्री ने अपनी एक्टिंग से ऐसा सेंसेशन डाला है, कि फैन्स के पसीने छूट गए हैं। इन दोनों ने मिलकर इस गाने में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है।
इनका ये गाना 6 साल पुराना है। इस गाने को फिल्म ज्वाला से लिया गया है। बता दें कि इस गाने को सोरदी के मिलकर खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। इस गाने को अब तक ढेरों व्यूज मिल चुके हैं।
Khesari और तनुश्री की जोड़ी है हिट
वैसे आपको बता दें कि पर्दे पर खेसारी लाल और तनुश्री चटर्जी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने एक साथ कई फिल्में भी की है। लेकिन कुछ वक्त के लिए दोनों एक साथ लंबे वक्त तक साथ पर्दे पर नजर नहीं आए थे। कुछ समय से ये एक्ट्रेस ही पर्दे से गायब रही थीं। उस वक्त खेसारी की जोड़ी काजल के साथ पर्दे पर हिट होने के बाद उन्हें अक्सर उनके साथ ही देखा जाने लगा था और तनुश्री इस बीच किसी ना किसी एक्टर के साथ काम करती रहीं लेकिन वो लाइमलाइट नहीं बटोर पाई थीं। लेकिन लंबे समय बाद ही सही लेकिन जब दोनों फिर से साथ नजर आए तो इन्होंने इंटरनेट पर आग ही लगा दी। इनके बहुत से गाने हैं जो वायरल हैं। इनकी सिजलिंग कैमिस्ट्री तो किसी का भी दिल धड़का देगी।