आप अजय देवगन और उनकी वाइफ काजोल को तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी को जानते हैं। जी हां, कई लोग होंगे जिन्होंने तनिषा को कुछ मूवीज में देखा होगा, लेकिन कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने तनिषा का नाम तक नहीं सुना होगा। दरअसल, तनिषा मुखर्जी लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं।
तनिषा करती है ये काम
तनिषा मुखर्जी पुरानी फिल्म अदाकार तनुजा और बॉलीवुड फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। वैसा परिवार जिसका हर सदस्य बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है, उस परिवार से आने वाली तनिषा अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है। जी हां, तनिषा अब फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से अलग हो गई हैं और अब जो वो कर रही हैं ये करना हर किसी के बस की बात नहीं है। दरअसल, तनिषा अब एक पर्यावरणविद बन चुकी हैं। तनिषा मुबंई में रहकर अपना एक एनजीओ चला रही हैं। जिसका नाम है स्टैंप। स्टैंप का उद्देश्य पर्यावरण और पेड़ पौधे के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाए रखना है। बता दें कि तनिषा ये काम पिछले कई सालों से कर रही हैं।
बिग बॉस में भी रह चुकी हैं तनिषा
वैसे आपको यहां ये जान लेना चाहिए कि इसके अलावा वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन बिग बॉस में भी उनकी पर्सनैलिटी को कुछ फायदा नहीं पहुंचाया। बिग बॉस में तनिषा एक्टर अरमान कोहली के काफी नजदीक हो गई थी, तनिषा के ये रिश्ता लंबा चल नहीं सका।
आज भी सिंगल है तनिषा
तनिषा मुखर्जी आज भी सिंगल ही जिंदगी बिता रही हैं। वो कहती हैं कि उनकी फैमिली की ओर से कभी भी उनपर शादी करने का किसी तरह का भी प्रेशर नहीं दिया गया है। इस चीज के लिए एक्टर अजय देवगन भी उनका सपोर्ट करते हैं। तनीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में ‘Sssshhh…’ से की थी। बाद में उन्हें ‘नील ‘एन’ निक्की’ और ‘टैंगो चार्ली’ में भी देखा गया था।