Kaalkoot Web Series: क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ”कालकूट” का ट्रेलर आउट, जानिए कब-कहां देख सकेंगे

3 Min Read
Kaalkoot Web Series

क्राइम ड्रामा वेब सीरीज कालकूट अब जल्द ही दर्शकों के लिए ओटीटी पर आने वाली है। वैसे तो कालकूट का 55 सेकेंड का ट्रेलर 12 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसने लोगों के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट पैदा कर दिया। कालकूट के हिंदी रिलीज ट्रेलर में कुछ रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स दिखाए गए हैं। जिसे देखकर दर्शकों से अब और ज्यादा वेट नहीं हो रहा है।

इस दिन रिलीज होगी कालकूट

कालकूट को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। यहां हम वेब सीरीज के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखेंगे। कालकूट सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 जुलाई 2023 में रिलीज होगी। कालकूट वेब सीरीज़ जियो सिनेमा पर हिंदी में स्ट्रीम होने वाली क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर वेब सीरीज़ है।

कालकूट की कहानी

करीब 2 मिनट के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि ‘कालकूट’ में विजय वर्मा की भूमिका एक सब इंस्‍पेक्‍टर रविशंकर त्रिपाठी की है। उनकी पोस्टिंग एक छोटे शहर में है। ट्रेलर की शुरुआत में ही रवि को पुलिस डिपार्टमेंट से अपना इस्‍तीफा देते हुए दिखाया गया है। रवि अपने इस्‍तीफे की वजह उन केसों को बताते हैं, जिन्‍होंने उन्‍हें मानसिक तौर पर प्रभावित किया है। मेंटली डिस्टर्ब होने की वजह से रवि यानी विजय वर्मा इस्तीफा तो दे देते हैं, लेकिन उनके इस्‍तीफे को मंजूर नहीं किया जाता है। इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें एसिड अटैक के मामलों की जांच में लगा दिया जाता है।  

वहीं इस सीरीज में आपको मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी एक एसिड अटैक सर्वाइवर के रोल में नजर आएंगी।  ट्रेलर से पता चलता है कि रवि जिन एसिड अटैक केसों की जांच कर रहे हैं, उनका नजरिया बाकी पुलिसवालों से मेल नहीं खाता है। कालकूट का निर्देशन ‘सुमित सक्सेना’ ने किया है, जोकि एक थ्रिलर सीरीज है। आपको बता दें कि जियो सिनेमा हमेशा ही दर्शकों के लिए टॉप रेटेड वेब सीरीज और फिल्में लाता है। जिसके लिए जियो सिनेमा दर्शकों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है।

Share This Article
Exit mobile version