जैसा की आप सब जानते है की आजकल जिओ और एयरटेल दोनों ही अपने आपको बेहतर साबित करने में लगे हुए है। इसी होड़ में जिओ ने फिर से अपने नए रिचार्ज प्लान्स के साथ एक बार फिर अपने ग्राहकों को खुश कर दिया है।
किसके के लिए है यह प्लान –
जिओ ने यह स्पेशल प्लान उन WIFI यूज़र्स के लिए निकला है जिनके पास डाटा की कमी नहीं है और वो अपने मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कम करते है। आजकल लोग अनलिमिटेड डाटा के कारण अपने घरो में WIFI लगवा लेते है और उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता की वो सस्ते में कोई रिचार्ज प्लान कर सके।
कैसे होगा इस प्लान का रिचार्ज –
जिओ के मुताबिक अभी कोई भी जिओ यूज़र इस प्लान को सिर्फ अपने MYJIO APP के द्वारा ही रिचार्ज कर सकता है। इस प्लान को आप किसी भी दूसरे APP जैसे की गूगल पे, फ़ोन पे, पेटीएम या अन्य कोई माध्यम से रिचार्ज नहीं कर सकते।
कितने का है ये JIO Recharge Plan List-
जिओ आपको 3 प्रकार के रिचार्ज प्लान प्रदान करता है जो की –
155 रुपये के रिचार्ज में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB का डाटा मिलेगा।
395 रुपये के रिचार्ज में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 6 GB का डाटा मिलेगा।
1559 रुपये के रिचार्ज में आपको 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 24 GB का डाटा मिलेगा।
आपको यह भी बता दें की यह डाटा बैलेंस पूरे रिचार्ज पीरियड में उपयोग होगा। ये डेली डाटा बैलेंस नहीं है।