Jio Bharat V2: रिलायंस जियो हमेशा से ही अपने धमाकेदार ऑफर्स के लिए जाना जाता है। एक बार फिर से भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर के रिलायंस फोन ने इस बात को साबित कर दिया है। जी हां, रिलायंस जियो ने 4जी फोन जियो भारत V2 4जी को लॉन्च कर दिया है। जियो भारत V2 बेहद ही किफायती दामों पर मिलेगा। इस बार कंपनी की नजर भारत में करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों पर है, जो फिलहाल एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों से जुड़े हैं।
Must Read
- Latest Smart Watch Launch: भारत मे लॉन्च हुआ 1.4-inches AMOLED Display और अन्य फीचर के साथ स्मार्ट वाच
- क्या आप भी चाहते है OPPO F21 Pro पे 19,650 रूपये का डिस्काउंट ऑफर। जानियें कहा मिलेगा ऐसा बम्पर ऑफर
Jio Bharat V2 के फीचर्स
ये एक 4जी फोन है। इसमें एचडी वॉइस कॉलिंग, एफएम रेडियो 128GB का एचडी मेमोरी कार्ड सपोर्ट, 1000 एमएएच की बैटरी, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, टॉर्च पावरफुल लाउडस्पीकर और 0.5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस मोबाइल फोन का वजन सिर्फ 71 ग्राम है। Jio Bharat V2 को रेड और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Jio Bharat V2 के साथ ऑफर्स
रिलायंस जियो कंपनी अपने नए Jio Bharat Phone से यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग करने का मौका दे रही है। इसके अलावा इसमें UPI पेमेंट की भी सुविधा है। Jio Bharat V2 में JioPay एप मिलेगा जिसके जरिए यूपीआई पेमेंट किए जा सकेंगे। इसमें ग्राहकों को जिओसिनेमा की सब्सक्रिप्शन के साथ जिओ सावन के ऐप का भी एक्सेस मिलेगा। यह मोबाइल फोन 22 भारतीय भाषाओं में काम करता है।
28 दिन का प्लान सिर्फ 123 रुपये में
Jio Bharat V2 के लिए कंपनी ने दो प्री-पेड प्लान पेश किए हैं। एक प्लान 123 रुपये का है। इस प्लान में कुल 14GB डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और 28 दिनों की वैधता मिलती है। दूसरा प्लान 1,234 रुपये का है और इसमें 168GB डाटा मिलता है। Jio Bharat V2 के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान के रोज 500MB डाटा मिलेगा।
Jio Bharat V2 की कीमत
इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है। हालांकि यह कीमत 10 लाख यूनिट तक के लिए ही है यानी Jio Bharat V2 के 10 लाख फोन बिकने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है।