Jio Bharat Phone : हाल ही में रिलायंस जिओ ने भारत में अपने नए फ़ोन ” जिओ भारत ” का लांच किया है। ये फ़ोन जिओ द्वारा कार्बन कंपनी के साथ निर्मित किया गया है। साथ ही कंपनी द्वारा जिओ भारत प्लान के तहत और भी कंपनियों को ये फ़ोन बनाने का मौका मिलेगा।
क्या होंगे इसके मेन फीचर्स
जिओ के मुताबिक इस फ़ोन में 4G अनलिमिटेड कालिंग के साथ JIO CINEMA, JIO PAY जैसे जरूरी ऍप्लिकेशन्स को इनस्टॉल किया गया ताकि आपका मनोरंजन और प्रोडक्टिविटी कम न हो पाएं।
Jio Bharat Phone Plans
इस फ़ोन के लिए जिओ ने 2 तरीके के प्लान घोषित किये है –
- पहला प्लान है 123 रुपये का जिसमे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कालिंग और 0.5GB प्रतिदिन डाटा (14GB प्रतिमाह) के हिसाब से दिया जायेगा।
- दूसरा प्लान है 1234 रुपये का जिसमे आपको एक साल की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कालिंग और 0.5GB प्रतिदिन डाटा या 168GB प्रतिवर्ष के हिसाब से दिया जायेगा।
कब शुरू होगी Jio Bharat Phone की सेल
कंपनी के मुताबिक लगभग 1 मिलियन डिवाइस को 7 जुलाई, 2023 से सेल पे उतारेगी इस डिवाइस की कीमत 999/- रखी गयी है। ये फ़ोन आपको जिओ के सभी रिटेल आउटलेट पे उपलब्ध कराया जायेगा।