क्या आपने कभी सोचा है की जिन गानो पे हम आप थिरकते है और अपने मूड को बदलते है उन गानो को बनाने में आखिर कितना खर्चा होता है और आपके फेवरेट सिंगर्स एक गाने का कितना पैसा चार्ज करते है तो चलिए हम आपको बताते है।
जैसा की आप सभी जानते है की बॉलीवुड के संगीत उद्योग में सिंगर्स आजकल बहुत पैसे कमा रहे है, जिसके कारण संगीत रिकॉर्ड करवाना काफी महँगा हो गया है आजकल औसतन एक गाना रिकॉर्ड करवाने में एक गानें के आमतौर पे 8-10 लाख रुपये चार्ज करते है वही अगर बात करि जाएँ नामी सिंगर्स की तो यह लगभग 10 गुना ज्यादा है।
- Anushka Sharma Latest Post: अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी का खुलासा,सोशल मीडिया पोस्ट ने सबकुछ बता दिया।
- Upcoming Film Lahore 1947: एक फिल्म में साथ दिखेंगे सनी देओल और आमिर खान,जानिए फिल्म की कहानी
- Khatron Ke Khiladi 13 Top 3 Contestants: फिनाले की दस्तक! कौन जीतेगा ट्रॉफी? जानिए कौन है टॉप 3 कंटेस्टेंट्स
- Thalaivar 170: फैंस के लिए खुशखबरी बहुत सालों के बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दिखेंगे साथ,फिल्म का हुआ एलान
- Comedian Shakil Siddiqui: शकील सिद्दीकी का चौंकाने वाला बयान ,भारत में कॉमेडी इंडस्ट्री को लेकर क्या कहा, आप भी जानें
ये है सबसे महंगे सिंगर
रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे पहले नंबर पे आते है हमारे भारतीय गायक एआर रहमान। बताया जाता है की एआर रहमान अपने एक गाने के लिए ये 3-5 करोड़ रुपये तक लेते है। अब हम यह तो कन्फर्म नहीं कर सकते की ये इतना ही चार्ज करते है लेकिन रिपोर्ट्स को भी नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है।
कौन है दुसरे नंबर पे
दुसरे नंबर पे आती है एक महिला सिंगर जिनकी एक गाने की फीस तकरीवन 25 लाख रुपये है। माना जाता है की श्रेया घोषाल देश की दूसरी सबसे महंगी गायिका है।
लिस्ट अभी बाकी है
रोमांटिक गानो और लाखो दिलो पे राज़ करने वाले युवा गायक अरिजीत सिंह भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पे है जी हाँ, ये भी करीबन 20-25 लाख रुपये लेते है एक गाने के।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चलें तो इंडियन टॉप रैपर बादशाह और सोनू निगम जैसे गायक है जो 18-20 लाख रुपये लेते है।
अगर आप भी इन में से किसी भी सिंगर से गाना रिकॉर्ड करवाना चाहते है तो ये फीस ध्यान रखिये गा।