Haryanvi Dance: मनीषा के ठुमकों के आगे सपना चौधरी भी फेल, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

3 Min Read

Haryanvi Dance – हरियाणवी डांसर मनीषा चौहान के ठुमके ने पूरा स्टेज ही हिला कर रख दिया। मनीषा का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त वायरल हो रहा है। मनीषा चौहान के डांस को देखकर रह कोई बस यही कह रहा है कि ये छोरी तो सपना चौधरी से भी आगे है। हरियाणवी गानों पर बवाल मचाने वाली स्टेज डांसर मनीषा चौहान का एक गाना इन दिनों काफी तहलका मचा रहा है।

Must Read

‘घुंघरु टूट जावेगा’ ने मचाया धमाल | Haryanvi Dance

मनीषा को ‘घुंघरु टूट जावेगा’ गाने पर बिंदास होकर डांस करते हुए देखा जा सकता है। इसमें वह गुलाबी सूट में गजब का डांस कर लोगों के दिलों में आग लगा रही हैं, जिसे देखकर लोगों के पसीने छूटे जा रहे हैं। इस गाने में मनीषा ने डांस के साथ- साथ कमाल का एक्सप्रेशन भी दिया है।

सोशल मीडिया पर तोड़ा रिकॉर्ड

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मनीषा के डांस वीडियो में लोग उन्हें दस में दस नंबर दे रहे हैं। इस वीडियो को 4G Films Dance ने यूट्यूब के पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 9,400 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।  इसके अलावा इन वीडियो पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘दस में दस नंबर’।

बता दें कि मनीषा चौहान ने बहुत सारे गानों पर डांस किया है जैसे कि- बलम अल्टो, लाल चुनरिया वाली पे दिल आ गया, गोरीए गोली चल जावेगी। लेकिन मनीषा का गाना घुंघरु टूट जावेगी इस वक्त तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस गाने को ना सिर्फ हरियाणा बल्कि दूसरे राज्यों में भी देखा जा रहा है। 

वैसे जब भी बात हरियाणवी डांसर की आती है, तो लोगों के जेहन में सबसे पहला नाम सपना चौधरी का ही आता है। सपना चौधरी के ठुमकों का दीवाना तो अब ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरा देश हो चुका है। लेकिन मनीषा चौहान भी इन दिनों जैसे स्टेज पर अपने ठुमकों के जरिए कहर ढा रही हैं, वैसे में लोग इनकी तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version