GST Meeting: अगर आप भी ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं तो जरा संभल जाइए, क्योंकि अब ये आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। दरअसल, जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक खत्म होने के बाद कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जीएसटी बैठक के फैसलों के बाद कुछ चीजें सस्ती हो गई तो कुछ चीजें महंगी भी हुई हैं। कुछ पर जीएसटी दरों को बढ़ाया गया तो कुछ पर राहत मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कुछ चीजों और सर्विसेज पर जीएसटी घटाने या उन्हें जीएसटी से छूट देने का फैसला किया गया है, तो वहीं कुछ सर्विसेज और वस्तुओं पर जीएसटी लगाने या उसे बढ़ाने का फैसला किया गया। आइए जान लेते हैं कि क्या महंगा हुआ है और क्या सस्ता।
Must Read
- एप्पल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी। लांच हो गया iOS 17 Public Beta। जानियें कैसे करें अपडेट?
- Free Training: O Level और CCC Course की फ्री ट्रेनिंग, सभी बेरोजगारों के लिए
- Ladli Behna Yojana: पिंक ड्रेस मे लाड़ली सेना, उनके लिए फूलों से सजाया गया वाटर प्रूफ पंडाल
ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा टैक्स | GST Meeting 2023
जीएसटी काउंसिल की इस बार की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 परसेंट जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कैसीनो और हॉर्स रेसिंग की भी पूरी कीमत पर अब 28 परसेंट जीएसटी लगाई जाएगी।
कार खरीदना हो जाएगा महंगा
मल्टी यूटिलिटी और क्रॉसओवर यूटिलिटी यानी XUV कैटेगरी की गाड़ियों पर 22 फीसदी का सेस लगाने का फैसला किया गया है। इस फैसले के बाद कई गाड़ियां महंगी हो जाएगी। जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद एमयूवी पर 28% जीएसटी के अलावा 22% कंपन्सेशन सेस लगाने से गाड़ियां महंगी हो जाएगी। हालांकि इसके लिए एसयूवी के पैरामीटर तय किए गए हैं।
ये चीजें हो जाएंगी सस्ती
GST काउंसिल के फैसले के बाद सिनेमाहॉल में खाने-पीने का सामान सस्ता हो जाएगा। कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर IGST नहीं लगाने का फैसला लिया है। जिससे ये दवाईयां सस्ती हो जाएगी। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि सैटेलाइट सर्विस लॉन्च भी सस्ता हो जाएगा। जीएसटी काउंसिल ने निजी ऑपरेटरों द्वारा जीएसटी उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं में छूट दी है। वहीं कच्चे और बिना तले हुए स्नैक पेलेट्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इसके अलावा इमिटेशन, जरी धागे पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया गया है, यानी इससे बनी चीजें भी सस्ती हो जाएगी।