3 Best Decoration Tips: अपने घर को सजाने के लिए अपनाएं ये डेकरैशन टिप्स, फिर हर कोई करेगा तारीफ

3 Min Read

Decoration Tips – त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। फिलहाल तो हर जगह सावन की धूम है। वहीं कुछ ही दिनों में सावन में पड़ने वाले तीज को भी सेलिब्रेट किया जाएगा। ये मौका महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं खुद तो सजती- संवरती हैं ही, अपने घरों को भी खूब सजाती हैं।

ऐसे में वे अपने घर को ऐसे सजाना चाहती है, कि बस हर कोई देखता ही रह जाए। ऐसे में आज हम आपको होम डेकोर के कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं, जिससे हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

Decoration Tips | फूलों से महकाएं घर

फेस्टिव सीजन में फूलों का इस्तेमाल तो जरूर ही किया जाना चाहिए। ऐसे में ना सिर्फ पूजा में बल्कि घर को सजाने में भी आप फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर के हर एक कोने में फूलों की लड़ियां लगाएं, जिससे आपके घर का हर कोना महक उठेगा और दिखने में भी काफी खूबसूरत लगेगा।

झूले का करें इस्तेमाल की Decoration Tips

तीज के मौके पर महिलाएं झूला भी झूलती हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर को एक फेस्टिव लुक देना चाहती हैं, तो घर के किसी कोने में झूला लगा सकती हैं। उस झूले को फूलों से सजाएं।

Miss Universe Tips – कैसे बने मिस यूनवर्स और जानिए इसकी कैसे करें तैयारी

लाइट से सजाएं अपना घर : Decoration Tips

त्योहार कोई भी हो, लाइट्स के बिना तो अधूरा सा लगता है। इसलिए इस फेस्टिव सीजन भी आप अपने घर को लाइट से तो जरूर सजाएं, लेकिन इस बार आप इसे ट्रेडिशनल लुक भी दे सकते हैं। वहीं तीज के मौके पर आप अपने कमरे के किसी खास हिस्से में भी लाइट्स लगाकर उसे हाईलाइट कर सकती हैं।

रंगों का करें इस्तेमाल

रंगों के बिना भी त्योहार पूरा नहीं होता। इसलिए त्योहार के मौके पर घर को सजाने के लिए आप भी रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने कमरे के पर्दों से लेकर बेडशीट, कार्पेट से लेकर कुशन कवर तक सबकुछ कलरफुल इस्तेमाल करिए। इससे आपके कमरा दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

Healthy Diet Plan For Women – खुद को स्वस्थ रखने और ब्लड सर्कुलेशन बना कर रखने के लिए इस डाइइट को फॉलो करें

पौधों का करें इस्तेमाल

अगर आपका बागवानी पसंद है तो आप अपने कमरे को एक अलग- सा लुक देने के लिए उसमें कई इन्डोर प्लांट लगा सकती हैैं। इससे आपका कमरा को खूबसूरत लगेगा ही, कमरे में मौजूद लोगों को भी एक पॉजिटिव वाइवस आएगी।

Share This Article
Exit mobile version