Central Government Jobs – जानिए आखिर 8 सालों में कितने लोगो को मिली केंद्र सरकार में नौकरी

5 Min Read
Central Government Jobs

Central Government Jobs केंद्र सरकार की अलग-अलग संस्थाओ में आम नागरिक को सरकारी नौकरी करने का मौका मिलता है। लोक सभा में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री डॉ श्री जितेंद्र सिंह जी ने बताया की 2014 से 2022 तक करीब 22.05 करोड़ लोगो ने अलग अलग सरकारी डिपार्टमेंट्स में नौकरी के लिए आवेदन किये है और इस दौरान करीब 7 लाख कैंडिडेट्स को भारत सरकार में अलग अलग विभागों में नौकरिया दी गयी है।

Central Government Jobs में कितने प्राप्त हुए आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा Central Government Jobs के अलग-अलग विभागों में करीब 22.05 करोड़ टोटल आवेदन प्राप्त हुए जिनको नीचे वर्ष अनुसार दर्शाया गया है।

वर्षकुल प्राप्त हुए आवेदन (करोड़ में)
2014-20152,32,22,083
2015-20162,95,51,844
2016-20172,28,99,612
2017-20183,94,76,878
2018-20195,09,36,479
2019-20201,78,39,752
2020-20211,80,01,469
2021-20221,86,71,121
Central Government Jobs Data

दिए गाये आकड़ो के अनुसार वर्ष 2018-2019 में सबसे ज्यादा करीबन 5 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए वही 2019-2020 में अन्य वर्षो के मुकाबले सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए।

Also Checkout –

BSF Recruitment 2022 – 323 पदों पे जल्द शुरू की जाएगी आवेदन प्रक्रिया – Join Now

Agniveer Rally 2022 – Join Under Agneepath Scheme

Central Government Jobs के सरकारी नियुक्तियों के वार्षिक आकड़े

सरकार द्वारा जारी Central Government Jobs के आकड़ो के अनुसार करीबन 7 लाख आवेदनों को कन्फर्म कर नियुक्तियां की गयी। नीचे दिए गए आकड़ो को वर्ष अनुसार समझाया गया है। सरकारी आकड़ो को अगर देखे तो वर्ष 2018-2019 में सबसे ज्यादा करीबन 1.5 लाख नियुक्तियां की गयी दूसरी तरफ 2019-2020 में अन्य वर्षो के मुकाबले आवेदन अनुसार सबसे कम नियुक्तियां हुई।

वर्ष सरकार द्वारा की गयी नियुक्तियां (लाख में)
2014-20151,30,423
2015-20161,11,807
2016-20171,01,333
2017-201876,147
2018-201938,100
2019-20201,47,096
2020-202178,555
2021-202238,850
टोटल 7,22,311

ऊपर दर्शाये गाये आकड़े सरकारी वेबसाइट द्वारा ही साझा किये गए है। हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से ये जानकारी साझा कर रहे है।

केंद्र सरकार द्वारा अन्य योजनाएं

  • 1 जून, 2020 को केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों के लिए पीएम स्वानिधि योजना को शुरू किया था, इस योजना के तहत कोविड के दौरान प्रभावित हुए स्ट्रीट वेंडर अपने व्यवसायों को दोबारा से शुरू या पुनर्जीवित करने के लिए कोलैटरल- फ्री लोन की सुविधा ले सकते हैं।
  • 1 अक्टूबर 2020 से भारत सरकार द्वारा आत्मानिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) शुरू की गई, इस योजना के तहत नियोक्ताओं के लिए नए रोजगार शुरू करने में मदद करना और कोविड-19 के दौरान हुए रोजगार के नुकसान कम करना हैI
  • केंद्र सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) लागू की गयी है। इसमें लघु अवं सूक्ष्म व्यवसाय ₹ 10 लाख तक के कोलैटरल- फ्री लोन दिया जाता हैं जिससे की वो अपने व्यवसाय को विस्तारित कर सकें।

कैसे उठाये केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ

अगर आप व्यवसाय को शुरू या उसका विस्तार करना चाहते है तो आपको सरकारी योजनाओं को एक बार जरूर देखना चाहिए। हर योजना के अलग अलग लाभ है अगर आप छोटे व्यवसायी है तो आप स्ट्रीट वेंडर की योजना के लिए रजिस्टर कर लाभ उठा सकते है और अगर आप लघु व्यवसायी है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर रजिस्टर कर सकते है।

हर योजना के लिए अलग नियमावली है तो कृपया ध्यान दे और रजिस्ट्रेशन करने से पहले सभी बिन्दुओ को आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जांच ले ताकि आपको रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी से आप संतुस्ट है तथा आप भी अगर Central Government Jobs पाना चाहते है तो हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको रोज़ाना तारो ताज़ा खबरे पहुचायेगे बस आपको इस पेज को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पे साझा करना होगा और साथ ही हमारे नीचे दिए गए फेसबुक और टेलीग्राम के चैनल को फॉलो भी करना होगा।

FacebookClick Here
TelegramClick Here
Share This Article
Exit mobile version