Apple Macbook Air M2: जानिए कैसे इस लैपटॉप ने लॉन्च के बाद मचा दी धूम

2 Min Read

Apple Macbook Air M2 एप्पल ने अपने WWDC 2023 मैं लांच किया। इस लैपटॉप के लॉन्च होते ही पूरे लैपटॉप सेगमेंट में धूम मचा कर रख दी। Apple Macbook Air M2 2023 हिस्ट्री में पहला 15 इंच मैकबुक एयर लैपटॉप है।

Macbook Air M2 Features

इस लैपटॉप में 15.3 इंच की लिक्विड रेटीना डिस्पले साथ ही पावरफुल एप्पल का M2 प्रोसेसर मिलेगा साथ ही चलते चलते आपको यह भी बता दें लैपटॉप की बैटरी क्षमता तकरीबन 18 घंटे है। एप्पल के मुताबिक यह लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। एप्पल ने अपने लैपटॉप को पतला बनाने के लिए इसको फेनलेस बना दिया।

Apple Macbook Air 2023 Usage

एप्पल के मुताबिक आप इस लैपटॉप में फोटो एडिटिंग वीडियो, एडिटिंग एवं अन्य रोजमर्रा के काम को आसानी से कर सकते हैं। 18 घंटे बैटरी के साथ आप इस लैपटॉप को अपना ट्रैवलफ्रेंड भी कह सकते हैं।

Macbook Air Price

एप्पल मैकबुक एयर 2023 की कीमत तकरीबन 1,35,000/- से शुरू होती है। इस लैपटॉप को कम कीमत में पाने के लिए आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर कई तरीकों के एक्सचेंज ऑफर मिल जाएंगे साथ ही आप ICICI अमेजॉन पे या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का कार्ड लगाकर 5% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आपके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन है तो आप अपने बिजनेस के लिए 18% तक की और छूट पा सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version