App Alert – अगर आप भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं और बिना सोचे- समझे कोई भी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं तो जरा संभलकर। क्योंकि कहीं आपकी यही आदत आपको बड़ी मुसीबत में ना डाल दे। दरअसल, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट फर्म के अनुसार, कुछ ऐसे ऐप हैं, जिनके द्वारा चुराए गए डाटा को चीन के सर्वर पर देखा गया है। कंपनी का कहना है कि इन एप को भारत में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। जिसका सीधा मतलब ये हुआ कि लाखों यूजर्स स्पाइवेयर से लैस इन एप से प्रभावित हो सकते हैं।
Must Read
- इस इमोजी के चक्कर में कही आपको भरना ना पड़े लाखों का जुर्माना? Thumbs-Up Emoji
- Free Silai Machine Yojana: महिलाओ को मिल रही है मुफ़्त सिलाई मशीन, जल्दी करे आवेदन
ये एप कर रहे हैं आपका डाटा चोरी
आपको बता दें कि, मोबाइल साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट कंपनी Pradeo का दावा है कि चीनी स्पाइवेयर वाले दो एप “फाइल रिकवरी और डाटा रिकवरी” और “फाइल मैनेजर” हैं। इन दोनों ही ऐप्स को एक ही डेवलपर द्वारा पब्लिश किया गया है, जिसका नाम वांग टॉम है। अब जैसा कि इन ऐप्स के नाम से ही ये मालूम पड़ता है कि ये ऐप यूजर्स को डाटा मैनेज और रिकवर करने में हेल्प करते हैं। जिसकी जरुरत लगभग हर एंड्रॉयड फोन यूजर्स को होती ही है। यही वजह है कि लाखों लोग इन ऐप्स के झांसे में आ जाते हैं। अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद फौरन इसे डिलीट कर दें।
आपका क्या डेटा चुरा रहे हैं ये ऐप्स
इन ऐप्स को डिलीट करने से पहले आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आ सकता है कि आखिर ये ऐप्स आपके फोन से कौन- सा डेटा चुरा रहे हैं। तो बता दें कि रिसर्च फर्म का कहना है कि यह एप यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट से जुड़े सभी अकाउंट की कॉन्टैक्ट लिस्ट, यूजर्स की रियल टाइम लोकेशन, मोबाइल कंट्री कोड, नेटवर्क प्रोवाइडर का नाम, कोड, सिम प्रोवाइडर का नेटवर्क नंबर, डिवाइस ब्रांड और मॉडल जैसी जानकारी चुरा रहे हैं।
क्या सावधानियां बरतें
यूजर्स को एप्स डाउनलोड करने से पहले रिव्यू जरूर देखना चाहिए। यूजर्स को किसी भी ऐप को परमिशन देने से पहले उन्हें ध्यान से पढ़ना चाहिए।