Anupama Upcoming – आपके नंबर वन सीरियल अनुपमा का ट्रैक इन दिनों एक बार फिर से अनुपमा, अनुज और छोटी अनु की ओर आ गया है। जहां अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी में है, तो वहीं छोटी अनु की तबियत बिगड़ती जा रही है और इन सभी टेंशन में अनुज की हालत भी ठीक नहीं लग रही। ऐसे में आने वाले एपिसोड्स में अनुज पर टूटने वाला है मुसीबतों का पहाड़। जिसके बीच फंसकर रह जाएगा अनुज।
Must Read
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आखिर अबीर की कॉपी से मंजरी ने क्यों फाड़ा नाम
- OMG 2 के टीजर के रिलीज के बाद अक्षय कुमार ने धर्म को लेकर कही ऐसी बात, हुई वायरल
Anupama Upcoming | गायब हो जाएगी छोटी अनु
छोटी अनु की तबीयत खराब होने की वजह से बाबूजी, वनराज और काव्या छोटी अनु को अपने साथ ले जाने के लिए कपाड़िया हाउस आते हैं। अनुज भी छोटी अनु को उनके साथ भेजने के लिए इसलिए मान जाता है कि शायद वहां अनु थोड़ा अच्छा फील करेगी। वहीं दूसरी ओर अनुपमा के अमेरिका की फ्लाइट में बस कुछ ही घंटे बचे होते हैं। जिससे अनुज परेशान हो रहा होता है। लेकिन वो अपनी परेशानी को लेकर अनुपमा से कोई बात नहीं करता है। उधर छोटी अनु अचानक शाह हाउस से गायब हो जाती है। जिसकी खबर अनुज को भी होती है और फिर सभी लोग परेशान हो जाते हैं।
मुंंबई के अनाथ आश्रम पहुंचेगा अनुज
वहीं छोटी अनु को ढूंढता हुआ अनुज मुंबई के अनाथ आश्रम पहुंच जाता है, जहां अनुपमा और अनु को साथ देखकर वो हैरान रह जाता है। जब तक अनुपमा उसे कुछ बताती तब तक अनुपमा को चक्कर आ जाता है और वो गिर जाती है। एक तरफ छोटी अनु, जिस पर माया की मौत का गहरा सदमा लगा है और दूसरी ओर अनुपमा। दोनों की ऐसी हालत देखकर अनुज भी टूट सा जाता है।
दोस्तों, आने वाले वक्त में आप अनुपमा सीरियल में देखेंगे कि अनुज की भी हालत धीरे- धीरे बिगड़ी जाएगी। छोटी अनु के तबीयत खराब हो जाने की वजह से अनुज का स्ट्रेस लेवल काफी हाई हो जाता है, जिससे उसे भी कई तरह की परेशानियां होने लगती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अनुपमा सीरियल के फैंस का कहना है कि हो सकता है कि आने वाले ट्रैक में ये दिखाया जाए कि एक्सीडेंट के वक्त अनुज को जो चोट लगी थी, उस वक्त उसे स्ट्रेस लेने से मना किया गया था। ऐसे में हो सकता है कि अनुज की वो पुरानी प्रॉब्लम फिर से शुरू ना हो जाए। खैर, आगे क्या होगा ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही मालूम पड़ेगा।