Anupama Serial Update – सीरियल अनुपमा का क्रेज ऐसा है कि घर-घर में शाह हाउस और कपाड़िया हाउस के चर्चे होने लगे हैं। वहीं जहां तक बात सीरियल के अपकमिंग एपिसोड की है, तो बता दें कि आने वाले एपिसोड में आपको यहां हाई लेवल ड्रामा देखने को मिल सकता है। जी हां, इस ड्रामे के लीड रोल में इस बार अनुपमा, मालती देवी के साथ- साथ डिंपल भी नजर आने वाली है, क्योंकि काफी हद तक ये रायता डिंपल का ही फैलाया हुआ है।
Must Read
- इस वेब सीरीज को देखकर बॉबी के आश्रम को भी भूले फैंस, इंटीमेट सीन्स हैं ऐसे जबरदस्त
- The Great Khali की Wife के आगे फेल है एश्वर्या राय की भी खूबसूरती, रेसलर की कामयाबी में हेै पत्नी का सबसे बड़ा हाथ
Anupama Serial Update | आइटम सॉन्ग पर अनुपमा लगाएगी ठुमके

अनुपमा के सामने गुरु मां यानी कि मालती देवी इस बार करेगी कुछ अजीब- सा कारनामा। जी हां, अनुपमा से बदला लेने के लिए मालती देवी अनुपमा के सामने बजाएगी आइटम सॉन्ग, वो भी शीला की जवानी। दरअसल, मालती देवी जानबूझकर ये गाना लगाती है, कि शायद अनुपमा इस गाने पर डांस नहीं करेगी। लेकिन यहां तो मालती देवी का दांव उस पर भारी पड़ जाता है। क्योंकि अनुपमा मालती देवी के सामने इस गाने पर डांस करने के लिए राजी हो जाती है। अनुपमा आइटम सॉन्ग पर डांस तो करती है, लेकिन अपने अंदाज में। अनुपमा के इस डांस को देखकर मालती देवी समझ जाती है कि अनुपमा को डांस के मामले में कोई हरा नहीं सकता है।
डिंपल होगी अपनी सासु मां के खिलाफ
अनुपमा के खिलाफ फिलहाल सिर्फ मालती देवी ही नहीं बल्कि उसकी छोटी बहू डिंपल भी जाती है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में आप देखेंगे कि डिंपी, माया को सपोर्ट करते हुए अखबार में अनुपमा के खिलाफ इंटरव्यू देगी। जिसे देखकर पूरा शाह परिवार हैरान जाएगा। वनराज इस बात के लिए डिंपल को खूब बातें भी सुनाता है। इतना ही नहीं डिंपल को इसके लिए सिर्फ वनराज ही नहीं बल्कि बा से भी खूब ताने सुनने को मिलते हैं। लेकिन डिंपल इन सभी बातों का जवाब भी देती है।
वहीं आने वाले एपिसोड की बात करें तो कपाड़िया हाउस पहुंची मालती देवी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहती है कि अनुपमा ने उसे बर्बाद कर दिया है। वहीं अब देखिए कि आगे अनुपमा के खिलाफ मालती देवी का क्या प्लान होगा।