Anupama Latest Episode – रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन कुछ ना कुछ ट्विस्ट आता ही रहता है, तभी तो ये सीरियल नंबर वन पर बना हुआ है। वैसे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ने अमेरिका की फ्लाइट ले ली है। लेकिन अब आपको क्या लगता है क्या अनुपमा चैन से अमेरिका जा सकती है। वैसे आने वाले एपिसोड में ये भी दिखेगा कि छोटी अनु को कपाड़िया मेंशन से वनराज, बापूजी और काव्या शाह हाउस लेकर आ जाते हैं। जिसके बाद अनुज भी राहत की सांस लेता है कि वहां अनु की केयर अच्छे से होगी। लेकिन भला इस सीरियल में सबकुछ इतना स्मूथ कैसे चल सकता है।
इन्हे भी पढे –
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आखिर अबीर की कॉपी से मंजरी ने क्यों फाड़ा नाम
- OMG 2 के टीजर के रिलीज के बाद अक्षय कुमार ने धर्म को लेकर कही ऐसी बात, हुई वायरल
Anupama Latest Episode | शाह हाउस से गायब होगी छोटी अनु
छोटी अनु को शाह हाउस लाने से बा और डिंपल नाराज होंगी। लीला कहेगी कि अगर छोटी को यहां पर कुछ हो गया तो हम ही बुरे बनेंगे और डिंपल भी उसकी बात का फुल सपोर्ट करेगी। बता दें कि आगे शो में ऐसा ही होगा। जी हां, छोटी अनु अपने रुम में नहीं मिलेगी। जिसके बाद शाह हाउस में सभी लोग छोटी अनु को ढूंढने में लग जाएंगे। वहीं छोटी अनु के गायब होने की खबर अनुज तक भी पहुंच जाएगी। जिसके बाद वो भी शाह हाउस पहुंच कर छोटी अनु को ढूंढने में लग जाएगा। तभी अनुज को एक मैसेज आता है जिसे देखकर सभी के होश उड़ जाएंगे।
अनाथ आश्रम में उड़ेंगे वनराज-अनुज के होश
अनुज कपाड़िया को पता चलेगा कि उसकी बेटी इस वक्त उसी अनाथ आश्रम में है जहां से वह और अनुपमा उसे लेकर आए थे। वनराज शाह और अनुज कपाड़िया बिना देर किए अनाथ आश्रम के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां पहुंच कर उनके होश उड़ जाएंगे। अनुज कपाड़िया देखेगा कि छोटी अनु अनुपमा की गोद में है और काफी खुश है। इधर अनुज और वनराज के होश अनुपमा को वहां देखकर उड़ जाएंगे। छोटी के दूसरे रूम में जाने पर अनुज कपाड़िया पूछेगा कि तुम अमेरिका नहीं गईं? वनराज भी कई सवाल करेगा लेकिन अनुपमा चक्कर खाकर गिर पड़ेगी।
एक बार फिर अमेरिका नहीं जा पाएगी अनुपमा ?
अनुपमा के अमेरिका जाने वाले सीन देखने को बेकरार उनके फैंस को एक बार फिर से निराशा हाथ लगने वाली है, क्योंकि इस बार भी अनुपमा शायद अमेरिका नहीं जा पाएगी। और इस बार अनुपमा अपनी बेटी अनु के प्यार की वजह से अमेरिका नहीं जा पाएगी। वहीं अनुपमा की बात सुनकर और उसकी हालत देखकर अनुज और वनराज घबरा जाएंगे और फौरन ही वहां से निकलने की तैयारी करेंगे। उधर शाह निवास में जब सबको ये पता चलेगा कि अनुपमा इस बार भी अमेरिका नहीं जा पाई है तो उनके मन में भी हजारों सवाल होंगे। सब एक दूसरे से अपना ओपिनियन देना और अपने कयास लगाना शुरू करेंगे।